News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
प्रो हॉकी लीग में टीम इंडिया की बड़ी जीत खेलपथ संवाद राउरकेला। प्रो हॉकी लीग में भारत ने जर्मनी को 6-3 से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। यह इस टूर्नामेंट में भारत की जर्मनी पर लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5-4 से पराजित किया था। इस जीत के साथ हरमनप्रीत सिंह की टीम सात मैचों में 17 अंकों के साथ प्रो लीग में सर्वोच्च पायदन पर पहुंच गई है। भारतीय टीम गोल औसत के आधार पर स्पेन से आगे है। भारत के लिए जुगराज सिंह (21, पेनाल्टी कॉर्नर), अभिषेक (22, 51), सेल्वम कार्ति (24, 46) और हरमनप्रीत सिंह (26 मिनट) गोल किए, जबकि जर्मनी के लिए टॉम ग्रामबुश (3), गोंजालो पिलेट (23, पेनाल्टी कॉर्नर) और माल्टे हेल्विग (31) ने गोल किए।