News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जाएंट्स को 10 विकेट से हराया खेलपथ संवाद मुम्बई। महिला प्रीमियर लीग के नौवें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जाएंट्स को 10 विकेट से रौंद दिया। 106 रन के लक्ष्य को दिल्ली ने 7.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। गुजरात ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। गुजरात की टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 105 रन बनाए। जवाब मे दिल्ली ने 7.1 ओवर मे बिना किसी नुकसान के 107 रन बना लिए। शेफाली वर्मा ने 28 गेंद पर 76 रन बनाकर दिल्ली कैपिटल्स को गुजरात जाएंट्स के खिलाफ धमाकेदार जीत दिलाई। शेफाली ने 19 गेंद पर ही अर्धशतक पूरा कर लिया। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और पांच छक्के लगाए। शेफाली का स्ट्राइक रेट 271.43 का रहा। उनके साथ पारी की शुरुआत करने आईं कप्तान मेग लैनिंग 15 गेंद पर 21 रन बनाकर नाबाद रहीं। उन्होंने तीन चौके लगाए। पावरप्ले में ही दिल्ली ने बना दिए 87 रन गुजरात ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। गुजरात की टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 105 रन बनाए। जवाब में दिल्ली ने 7.1 ओवर मे ंबिना किसी नुकसान के 107 रन बना लिए। शेफाली की तूफानी पारी का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि दिल्ली ने 106 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पावरप्ले यानि शुरुआती छह ओवर में ही 87 रन बना लिए थे। इससे पहले गुजरात के लिए किम गर्थ ने सर्वाधिक 32 रन बनाए। जॉर्जिया वेयरहम ने 22 और हरलीन देओल ने 20 रन बनाए। तनुजा कंवर ने 13 रनों का योगदान दिया। चार बल्लेबाजों के अलावा कोई भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सकीं। दिल्ली के लिए मरिजान कैप ने कातिलाना गेंदबाजी की। उन्होंने पांच विकेट लिए। शिखा पांडे को तीन सफलता मिली। राधा यादव को एक विकेट मिला।