News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
सीही क्लब का फाइनल में प्रवेश खेलपथ संवाद फरीदाबाद। सांसद खेल महोत्सव के तहत सरूरपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के संयोजन से सेक्टर-12 ग्राउंड में चल रही हॉकी प्रतियोगिताओं में 34 टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में शनिवार को मुख्यमंत्री के पूर्व राजनीतिक सचिव एवं फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता अजय गौड़ ने शिरकत की और खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की। अजय गौड़ ने कहा कि हॉकी खेल भारत का राष्ट्रीय खेल है और कोई भी खेल हो वे सभी हमें एकता व भाईचारे का संदेश देते है। मनोहर सरकार की बेहतर खेल नीति की प्रशंसा पूरे देश में होती है और इसी खेल नीति की बदोलत हरियाणा के खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीत हरे हैं। गांव-गांव में स्टेडियम बन रहे हैं। इस अवसर पर सरूरपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान जितेंद्र पाल शाह, महासचिव विनोद बंसल, कोषाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता ने अजय गौड़ का स्वागत किया। इस अवसर पर हथीन के एसडीएम लक्ष्मी नारायण भी मौजूद थे। डागर स्पोटर्स क्लब और सीही क्लब के बीच शनिवार को सेमीफाइनल मुकाबला हुआ, जिसमें सीही क्लब ने डागर स्पोटर्स क्लब को 3-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।