News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
फरीदाबाद में सांसद खेल महोत्सव का शुभारम्भ खेलपथ संवाद फरीदाबाद। सांसद खेल महोत्सव-टू फरीदाबाद का रंगारंग आगाज हुआ। वहीं सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर में केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने सांसद खेल महोत्सव-टू का विधिवत शुभारम्भ किया। महोत्सव में जूनियर और सीनियर विंग के लड़के व लड़कियों के वर्ग के लगभग छह हजार खिलाड़ी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं। उद्घाटन अवसर पर 15 सौ मीटर की दौड़ भी आयोजित की गई। इसमें प्रथम स्थान पर यशवीर, दूसरे स्थान पर चीकू व तीसरे स्थान पर शिखर रहे। विजेता खिलाड़ियों को केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने 5100 रुपए, 3100 रुपए व 2100 रुपये की धनराशि से पुरस्कृत किया। केन्द्रीय राज्य मंत्री और अन्य अतिथियों को भी शाल-श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। केन्द्रीय राज्यमंत्री गुर्जर ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा में सर्वोपरि खेल नीति की बदौलत ही देश में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ओलम्पिक खेलों के गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल और ब्रान्ज मेडल आधे से ज्यादा हरियाणा के खिलाड़ी जीत कर ला रहे हैं। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पृथला के विधायक नयनपाल रावत, बीजेपी के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, कृभको चेयरमैन हुकम सिंह भाटी, एडीसी अपराजिता, सीईओ जिला परिषद पलवल अमित कुमार, एसडीएम परमजीत चहल, पंकज सेतिया, आरटीए जितेन्द्र गहलोत, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद, सीटीएम फरीदाबाद अमित मान, सीटीएम पलवल धवीजा, खेल विभाग के उपनिदेशक गिरीराज, जिला खेल अधिकारी फरीदाबाद देवेन्द्र गुलिया, जिला खेल अधिकारी सुरेन्द्र हुड्डा, राकेश गौतम भी उपस्थित रहे।