News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
डोप टेस्ट में फेल मुक्केबाज कार्तिक को भेजा बुल्गारिया नाडा ने आईबीएफ को रिपोर्ट पहले ही भेज दी थी खेलपथ संवाद नई दिल्ली। भारतीय मुक्केबाजी संघ में काबिज खेलनहारों की करतूतों से देश-दुनिया में भारत की छवि को बट्टा लग रहा है। तीन मुक्केबाज बेटियों ने जहां चयन में भेदभाव का आरोप लगाते हुए संघ के अध्यक्ष अजय सिंह को इंसाफ के लिए पत्र लिखा है वहीं भारतीय मुक्केबाजी संघ ने डोप टेस्ट में फेल पंजाब के मुक्केबाज को सोफिया (बुल्गारिया) भेजकर हिन्दुस्तान की किरकिरी करा दी है। भारतीय मुक्केबाजी संघ (आईबीएफ) की ओर से डोप में फंसे मुक्केबाज को प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट स्ट्रेंड्जा कप में खेलने सोफिया (बुल्गारिया) भेज दिया गया। इस मुक्केबाज को पहले दौर का मुकाबला खेलाने की तैयारियां भी शुरू हो गई थीं लेकिन बाउट से एक घंटे पहले इस मुक्केबाज को खेलने से रोका गया। उसे अपने प्रतिद्वंद्वी कजाखस्तान के बेकजात तांगतार को वॉकओवर देना पड़ा। स्ट्रेंड्जा कप के लिए 86 किलो भार वर्ग में पंजाब के कार्तिक का चयन किया गया था। कार्तिक ने हिसार में हुई राष्ट्रीय चैंपियनशिप में इस भार में स्वर्ण जीता था। उन्हें चैम्पियनशिप का सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज भी आंका गया। इस प्रदर्शन के आधार पर कार्तिक का चयन 20 से 26 फरवरी को हुए स्ट्रेंड्जा कप के लिए कर लिया गया। टीम को दिल्ली से सोफिया के लिए 18 फरवरी को रवाना कर दिया गया। टूर्नामेंट शुरू भी हो गया और कार्तिक को 86 किलो भार वर्ग की बाउट खेलाने स्टेडियम भी ले जाया गया, जहां चीफ कोच सी कुटप्पा उन्हें बाउट के लिए तैयारी भी करा रहे थे। तभी पता लगा कि कार्तिक राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में डोप में फंसे हैं। इसके बाद उन्हें खेलने से रोका गया और वॉकओवर कराया गया। हैरानी की बात यह है कि नाडा की ओर से लिए कार्तिक के सैम्पल का परिणाम टीम की रवानगी से पहले ही मुक्केबाजी संघ और मुक्केबाज को भेज दिया गया था। बावजूद इसके कार्तिक को सोफिया जाने सेे नहीं रोका गया और उन्हें टीम के साथ भेज दिया गया। खुद कार्तिक ने भी इस बारे में किसी को नहीं बताया। दावा किया जा रहा है कि कार्तिक को रिपोर्ट नहीं मिली थी। अगर कार्तिक को सोफिया नहीं भेजा जाता तो सरकार की ओर से उन्हें भेजने, रहने, खाने का खर्च बच सकता सकता था, साथ ही टूर्नामेंट में देश को किरकिरी से बचाया जा सकता था। मुक्केबाजी संघ के एक पदाधिकारी कहना है कि कार्तिक ने रिपोर्ट के बारे में नहीं बताया, जिसके चलते उन्हें भेजा गया। उन पर अस्थाई प्रतिबंध लग चुका है।