News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
यूपी को 30 गेंदों में बनाने थे 70 रन, फिर ग्रेस ने पलटा मैच आखिरी 11 बॉल पर 381 के स्ट्राइक रेट से बनाए रन खेलपथ संवाद मुम्बई। महिला प्रीमियर लीग में रविवार को दो बेहतरीन मुकाबले खेले गए। पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 60 रनों के बड़े अंतर से हराया। इसके बाद गुजरात जाएंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में एक वक्त गुजरात ने पकड़ बना ली थी, फिर आखिरी पांच ओवर में यह मुकाबला ऐसा पलटा कि हर किसी की जुबान पर ग्रेस हैरिस का नाम चढ़ गया। इस मुकाबले को जिताने में ग्रेस हैरिस का अहम योगदान है। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 169 रन बनाए थे। ओपनर एस मेघना 24 रन और सोफिया डंकली 13 रन बनाकर आउट हुईं। इसके सदरलैंड (8) और सुषमा वर्मा (9) भी कुछ खास नहीं कर सकीं। हरलीन देओल ने एश्ले गार्डनर के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी निभाई। गार्डनर को दीप्ति शर्मा ने आउट किया। वह 19 गेंदों में 25 रन बना सकीं। हरलीन 32 गेंदों में सात चौके की मदद से 46 रन बनाकर आउट हुईं। उन्हें अंजलि सरवनी ने ताहिल मैक्ग्रा के हाथों कैच कराया। यूपी की ओर से दीप्ति और सोफिया एक्लस्टोन ने दो-दो विकेट लिए, जबकि सरवनी को एक विकेट मिला। 170 रन के लक्ष्य के जवाब में एक वक्त तीन ओवर में यूपी ने 20 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। किम गर्थ ने कप्तान एलिसा हीली (7), श्वेता सेहरावत (5) और ताहिल मैक्ग्रा (0) को पवेलियन भेजा। इसके बाद किरण नवगिरे और दीप्ति शर्मा ने चौथे विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी निभाई। नवगिरे ने अर्धशतक जड़ा। वहीं, दीप्ति 11 रन बनाकर आउट हुईं। किम गर्थ ने यूपी को दो और झटके दिए। उन्होंने पहले नवगिरे और फिर सिमरन शेख को आउट किया। नवगिरे 43 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के की मदद से 53 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि सिमरन खाता भी नहीं खोल सकीं। आखिरी पांच ओवर में यूपी को 70 रन बनाने थे। देविका वैद्य भी चार रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। देविका को सदरलैंड ने आउट किया। इसके बाद क्रीज पर ऑस्ट्रेलिया की ग्रेस हैरिस और इंग्लैंड की सोफी एक्लस्टोन थीं। इन दोनों ने फिर कमाल की बैटिंग की। ग्रेस ने अपने दम पर पूरा मैच ही पलट दिया। उन्होंने पारी में अपने शुरुआती 15 गेंदों पर 17 रन बनाए थे। ऐसा लग रहा था कि यूपी के हाथों से मैच निकल चुका है। 16वें ओवर में सात रन और 17वें ओवर में 10 रन आए। आखिरी तीन ओवर में यूपी को जीत के लिए 53 रन चाहिए थे। 18वें ओवर में ग्रेस हैरिस ने तीन चौके और एक्लस्टोन ने एक चौका लगाया। इस मैच में पांच विकेट लेने वालीं किम गर्थ के 18वें ओवर से 20 रन आए। आखिरी दो ओवरों में यूपी को जीत के लिए 33 रन बनाने थे। 19वें ओवर में ग्रेस हैरिस और एक्लस्टोन ने 14 रन बटोरे। अब आखिरी ओवर में यूपी को जीत के लिए 19 रन की जरूरत थी। सदरलैंड गेंदबाजी के लिए आईं। पहली गेंद पर ग्रेस हैरिस ने छक्का लगाया। अगली गेंद वाइड रही। दूसरी गेंद पर ग्रेस हैरिस ने दो रन लिए। तीसरी गेंद पर उन्होंने चौका लगाया। अगली गेंद फिर वाइड रही। चौथी गेंद पर हैरिस ने फिर चौका लगाया और पांचवीं गेंद पर छक्का लगाकर मैच जीत लिया। शुरुआती 15 गेंदों पर 17 रन बनाने वाली हैरिस ने अपनी पारी के आखिरी 11 गेंदों पर 381.18 के स्ट्राइक रेट से 42 रन बनाए। वह 26 गेंदों पर सात चौके और तीन छक्के की मदद से 59 रन बनाकर नाबाद रहीं। वहीं, एक्लस्टोन 12 गेंदों में एक चौका और एक छक्के की मदद से 22 रन बनाकर नाबाद रहीं। गुजरात की ओर से किम गर्थ ने पांच विकेट झटके। वहीं, सदरलैंड और मानसी जोशी को एक-एक विकेट मिला। इस टूर्नामेंट में यह गुजरात की लगातार दूसरी हार है। इससे पहले मुंबई इंडियंस ने भी उन्हें हराया था। अब यूपी की टीम सात मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जाएंट्स आठ मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ेगी।