News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
रोहतक में राजस्थान पुलिस की सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार खेलपथ संवाद रोहतक। हरियाणा की पहलवान और राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर नैना कैनवाल गिरफ्तार हो गई हैं। हरियाणा की रोहतक पुलिस ने नैना को गिरफ्तार किया है। नैना को अवैध हथियार के मामले में पकड़ा गया है। हरियाणा की जानी मानी पहलवान और सोशल मीडिया स्टार नैना कैनवाल को शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने अपहरण के एक मामले में हरियाणा के रोहतक में दबिश देकर पकड़ा। हरियाणा के रोहतक में राजस्थान पुलिस की सब इंस्पेक्टर को अवैध हथियार के साथ काबू किया गया है, जो सनसिटी हाइट के फ्लैट में किराए पर रहती थी। दिल्ली पुलिस अपहरण के मामले में स्थानीय पुलिस को साथ लेकर छापेमारी कर रही थी। इस दौरान हरियाणा केसरी अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी को फ्लैट से ही गिरफ्तार किया। दिल्ली पुलिस अपहरण के मामले में छापेमारी करते हुए रोहतक पहुंची थी। आरोपी के संदेह होने पर सनसिटी हाइट में पहुंची। जहां पर हरियाणा केसरी अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी एवं राजस्थान पुलिस की सब इंस्पेक्टर नैना कैनवाल मिली। जिसको अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। सिटी थाना रोहतक के प्रभारी पीएसआई राजू सिंधू ने बताया कि थाना मोहन गार्डन दिल्ली में आरोपी सुमित नांदल के खिलाफ अपहरण सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज हैं। आरोपी सुमित नांदल को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली पुलिस छापेमारी के लिए रोहतक पहुंची थी। पुलिस चौकी सुखपुरा की टीम एएसआई प्रदीप, महिला सिपाही व दिल्ली पुलिस की टीम के साथ सनसिटी हाइट फ्लैट पर पहुंचे। छापेमारी के दौरान फ्लैट का दरवाजा खटखटाया तो एक लडकी ने दरवाजा खोला। जिसके पास दो हथियार मिले। लड़की ने पुलिस टीम को देखकर अवैध हथियारों को नीचे फेंक दिया। जिसकी पहचान पानीपत के गांव सुताना निवासी नैना के रूप में हुई है। दोनों पिस्तौलों को बरामद करके नैना के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।