News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
इविंग क्रिश्चियन कॉलेज की खेल प्रतियोगिता
खेलपथ संवाद प्रयागराज। इविंग क्रिश्चियन कॉलेज की खेल प्रतियोगिता में दूसरे दिन फुटबॉल फाइनल के साथ शतरंज प्रतियोगिता के तीसरे राउंड के मैच खेले गए। फुटबॉल का फाइनल फिजिकल एजूकेशन ने जीता। प्रतियोगिता के दूसरे दिन शतरंज, फुटबॉल के मैच खेले गये। फुटबॉल का पहला सेमीफाइनल बीसीए एवं फिजिकल एजूकेशन के बीच खेला गया जिसमें फिजिकल एजूकेशन ने बी.सी.ए. को 4-1 से हराया दूसरा सेमीफाइनल मैच बी.कॉम.और बीएससी-पीसीएम के मध्य खेला गया जिसमे बीएससी-पीसीएम ने मैच जीतकर फाइनल मेें प्रवेश किया। फाइनल मैच फिजिकल एजूकेशन और बी.एस.सी.-पीसीएम के बीच खेला गया जिसमें बहुत ही रोमांचक तरीके से फिजिकल एजूकेशन मैच जीतकर इस वर्ष फुटबॉल प्रतियोगिता की चैम्पियन बनी। पुरुष शतरंज प्रतियोगिता में अभिनव, अमन, समर्थ सिंह, वैभव मिश्रा, उत्कर्ष तिवारी, हर्ष पाण्डेय ने अपने-अपने मैच जीते। विभागाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा विभाग डॉ. थॉमस अब्राहम ने विजेता खिलाड़ियों को अच्छे खेल के लिए बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। आज के मैचों में निर्णायक की भूमिका शकील अहमद एवं अमन अंसारी, हर्ष एवं ईशान गिरी ने निभाई। यह जानकारी खेलपथ को प्रशिक्षक अरुण प्रताप सिंह द्वारा मिली है।