News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
आईसीसी के नॉकआउट मुकाबलों में शर्मनाक है रिकॉर्ड खेलपथ संवाद नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम आईसीसी टी20 विश्व कप से बाहर हो चुकी है। सेमीफाइनल में उसे गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मैच में पांच रनों से हरा दिया। भारत का सपना लगातार दूसरी बार इस टूर्नामेंट में कंगारू टीम ने तोड़ा है। पिछली बार टी20 विश्व कप के फाइनल में भी उसने टीम इंडिया को मात दी थी। भारतीय टीम पिछले 10 साल में कुल पांच नॉकआउट मैच खेली है। इस दौरान सिर्फ में उसे जीत मिली है। दुर्भाग्य की बात हैं पांचों मुकाबलों में ओपनर स्मृति मंधाना का बल्ला नहीं चला। इस बार मंधाना शानदार फॉर्म में थीं। उन्होंने सेमीफाइनल से पहले तीन मैचों में 10, 52 और 87 रन की पारी खेली थी। लगातार दो मैच में दो अर्धशतक लगाने के बाद मंधाना ने उम्मीदें जगा दी थीं। ऐसा लगा था कि इस बार सेमीफाइनल में वह टीम इंडिया को जीत दिला देंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वह सिर्फ दो रन बनाकर ही आउट हो गईं। मंधाना अपने करियर में पांचवीं बार नॉकआउट मैच में उतरी। वह अब तक एक भी अर्धशतक नहीं लगा सकी हैं। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 34 रन रहा है। महिला वनडे विश्व कप 2017 सेमीफाइनल भारत का मुकाबला सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ। टीम इंडिया के पास वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंचने का मौका था। भारतीय महिला टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। स्मृति मंधाना आउट होने वाली पहली खिलाड़ी थीं। वह सिर्फ छह रन बना सकीं। भारत ने 42 ओवर में चार विकेट पर 281 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 40.1 ओवर में 245 रनों पर ढेर हो गई। भारत ने 36 रन से मैच को जीत लिया। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 115 गेंद पर नाबाद 171 रन बनाए थे। वह प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गई थीं। महिला वनडे विश्व कप 2017 फाइनल फाइनल में टीम इंडिया का सामना इंग्लैंड से हुआ। लॉर्ड्स में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने 50 ओवर में सात विकेट पर 228 रन बनाए। टीम इंडिया के सामने आसान लक्ष्य था। ऐसा माना जा रहा था कि भारतीय महिला टीम विश्व कप जीत जाएगी। स्मृति मंधाना एक बार फिर टीम को बेहतर शुरुआत दिलाने में नाकाम रहीं। वह शून्य पर आउट हो गईं। पूनम राउत ने 86 और हरमनप्रीत ने 51 रन बनाए। भारतीय टीम 48.4 ओवर में 219 रनों पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड नौ रन से मैच जीतकर चैंपियन बन गया। महिला टी20 विश्व कप 2018 सेमीफाइनल भारत के सामने महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड की चुनौती थी। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। स्मृति मंधाना एक बार फिर नॉकआउट मैच में फेल हो गईं। उन्होंने अच्छी शुरुआत तो की, लेकिन बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहीं। मंधाना 23 गेंद पर 34 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। भारत ने 19.3 ओवर में 112 रनों पर ऑलआउट हो गया। इंग्लैंड ने 17.1 ओवर में दो विकेट पर 116 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। महिला टी20 विश्व कप 2020 फाइनल सेमीफाइनल में भारत के सामने इंग्लैंड की चुनौती थी। बारिश के कारण यह मुकाबला नहीं हुआ। ग्रुप में शीर्ष पर रहने के कारण भारत को फायदा हुआ। वह पहली बार आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंच गया। खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ। मेलबर्न में खचाखच भरे स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने 20 ओवर में चार विकेट पर 184 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया 99 रनों पर सिमट गई। स्मृति मंधाना आठ गेंदों पर 11 रन ही बना सकीं। महिला टी20 विश्व कप 2023 सेमीफाइनल दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में भारत का सामना सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हुआ। टीम इंडिया 2020 के फाइनल में मिली हार का बदला लेने के लिए उतरी थी। गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने 20 ओवर में चार विकेट पर 172 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया 20 ओवर में आठ विकेट पर 167 रन ही बना सकी। बेहद करीबी मैच में भारत पांच रनों से हार गया। स्मृति मंधाना एक बार फिर नॉकआउट मैच में फेल हो गईं। वह सिर्फ दो रन बना सकीं।