News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
टूर्नामेंट में चार स्वर्ण सहित भारत के खाते में छह पदक नई दिल्ली। ओलम्पियन ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने बुधवार को मिश्र के काहिरा में आयोजित आईएसएसएफ विश्व कप में पुरुषों की व्यक्तिगत 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। इससे भारत ने टूर्नामेंट में अपना दबदबा बरकरार रखा। 22 वर्षीय तोमर ने पिछले साल चागवोन विश्व कप में भी स्वर्ण पदक जीता था। ऐश्वर्य प्रताप ने स्वर्ण पदक प्रतियोगिता में 16-6 से जीत हासिल कर ऑस्ट्रिया के अलेक्जेंडर शमिरल को आसानी से हरा दिया। गौरतलब है कि तोमर को 406.4 के कुल स्कोर के साथ रैंकिंग राउंड में दूसरे स्थान पर रखा गया, जबकि शमिरल 407.9 के साथ शीर्ष पर थे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले एक अन्य भारतीय अखिल श्योराण क्वालीफिकेशन में 587 के साथ दूसरे स्थान पर रहे। टूर्नामेंट में चार स्वर्ण सहित यह भारत का छठा पदक है। भारत पदक तालिका में शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत की है। बता दें कि रैंकिंग राउंड में ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर 406.4 अंकों के साथ शमिरल के बाद दूसरे स्थान पर रहे और मेडल मैच में जगह बनाई। इस बीच, श्योराण सातवें स्थान पर रहे। दिन में भारतीय महिला पिस्टल निशानेबान रिदम सांगवान ने क्वालीफाइंग राउंड में 589 अंक हासिल किए। वह दूसरे स्थान पर रहीं। वह रजत पदक विजेता जर्मनी की डोरेन वेनेकैंप से तीन अंक पीछे रह गईं। बुधवार के इस प्रदर्शन के साथ भारत के कुल छह पदक हो गए। इनमें चार स्वर्ण और दो कांस्य शामिल हैं। काहिरा शूटिंग विश्व कप पदक तालिका में शीर्ष स्थान पर है जबकि, हंगरी दो स्वर्ण और एक रजत के साथ दूसरे स्थान पर है।