News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
ऑल इंडिया इंटर एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटीज स्पोर्ट्स मीट खेलपथ संवाद हिसार। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (सीसीएचएयू) में 21वीं ऑल इंडिया इंटर एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटीज स्पोर्ट्स एंड गेम्स मीट-2022-23 के तीसरे दिन बुधवार को रोमांचक मुकाबले हुए। रिले रेस (महिला) में टीएनएयू कोयम्बटूर की किर्थी डी, निरंजनी एस, सवाथश्री वीआर, निवाशनी जी, धान्या एम की टीम प्रथम स्थान पर रहीं। जबकि यूएएस बेंगलुरू की हर्षिता डी, मिहिका सेट्टी, सुमनगला, श्यामबाना अतिगिरी, श्रीशा एस आर, पवित्रा हिरीमैथ की टीम द्वितीय व सीसीएसएचएयू हिसार की सिमरन, संजू, ज्योति, प्रीति और अंकिता तीसरे स्थान पर रहीं। इसी प्रकार रिले रेस (पुरूष) सीसीएसएचएयू हिसार के युगविंदर, विकास श्योकंद, शिव कुमार, मंजीत, आनंद की टीम प्रथम रही। टीएनएयू कोयम्बटूर के लोगेश्वरण एमएस, मोहम्मद अनस जे, संजीव कुमार केजी, अश्विन टी एस, केविन टी द्वितीय तथा केएयू थ्रिशूर के हरिकृष्णा एमएस, निथिन बेबी, जोसफ पीजे, हिशम सी, निहाल रहमान ईपी की टीम तीसरे स्थान पर रही। लम्बी कूद (महिला) में पीएयू लुधियाना की खिलाड़ी हरलीन कौर प्रथम रहीं। फुटबाल में डीबीएसकेकेवी दपौली ने ओयूएटी भुवनेश्वर को हराया, बीएचयू वाराणसी ने केयूएफओएस कोच्चि को हराया, सीएयू इम्फाल ने बीसीकेवीवी मोहनपुर को हराया। वालीबॉल (पुरूष) में डीएसवीसीकेयू दुर्ग ने एसपीवीएनआर एच बीएओ को हराया। पीजेटीएसएयू एच. बीएओ ने आईजीकेयूयू रायपुर को, जीबीपीयूएटी पंत नगर ने बीएयू रांची को हराया। इसी प्रकार वालीबॉल (महिला) में आईजीकेवीवी रायपुर ने सीआईएफई मुंबई को, सीसीएसएचएयू हिसार ने बीएयू सबोहर को, जेबीपीयूएटी पंत नगर ने आरयूवीएएस बीकानेर को हराया।