News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
विश्व चैम्पियन मैग्नस कार्लसन को हराने वाले चौथे भारतीय बने खेलपथ संवाद चेन्नई। भारतीय ग्रैंडमास्टर विदित गुजराती ने प्रो शतरंज लीग के मैच में नार्वे के मौजूदा विश्व चैम्पियन मैग्नस कार्लसन को हराकर उलटफेर किया। यह कार्लसन पर उनकी पहली जीत है। ‘इंडियन योगीज’ के लिये खेलते हुए गुजराती ने दुनिया के नम्बर एक कार्लसन द्वारा की गयी गलतियों का पूरा फायदा उठाया। कार्लसन प्रो शतरंज लीग में ‘कनाडा चेसब्रास’ की ओर से ‘प्रो शतरंज लीग’ में खेल रहे हैं। दुनिया भर की टीमों के लिये इस ऑनलाइन टूर्नामेंट में 16 टीमें रैपिड गेम खेल रही हैं और 150,000 अमेरिकी डॉलर के पुरस्कार पूल के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही हैं। गुजराती (28 वर्ष) ने काले मोहरों से खेलते हुए जीत हासिल की और अपने प्रतिद्वंद्वी पर तकनीकी रणनीति से जीत हासिल की। गुजराती ने पांच बार के मौजूदा विश्व चैम्पियन कार्लसन पर जीत के बाद ट्वीट किया, ‘‘अभी अभी विश्व चैम्पियन मैग्नस कार्लसन को हराया।’’ उन्होंने मैच के बाद कहा "हमने बहुत कड़ा संघर्ष किया, और मुझे लगता है कि मेरे लिए सबसे अच्छी बात शीर्ष पर काबिज मैग्नस कार्लसन को हराना रहा।" इस तरह कार्लसन को हराने के बाद वह साथी भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रागनानंदा, डी गुकेश और अर्जुन एरिगेसी के खास क्लब में शामिल हो गये। उनसे पहले इन तीनों भारतीयों ने 2022 में विभिन्न प्रतियोगिताओं में नार्वे के सुपरस्टार पर जीत हासिल की थी। प्रागनानंदा कई बार कार्लसन को हरा चुके हैं। विश्व चैंपियन खिलाड़ी के खिलाफ उनका रिकॉर्ड शानदार है।