News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
सब जूनियर एवं कैडेट नेशनल जूडो चैम्पियनशिप खेलपथ संवाद चेन्नई। सब जूनियर एवं कैडेट नेशनल जूडो चैम्पियनशिप में कैथल की बेटियों ने परचम लहराते हुए 3 पदक जीते। प्रतियोगिता 17 फरवरी से 21 फरवरी तक चेन्नई में हुई। जुडो कोच सपना व जोगिंद्र ने बताया कि 48 किलो वजन में सिमरन ने गोल्ड जीता है। 52 किलो में नैंसी व 63 किलो वजन में मनप्रीत ने सिल्वर मेडल जीते। जुडो कोच सपना ने बताया कि तीनों खिलाड़ी छोटूराम इंडोर स्टेडियम कैथल में प्रशिक्षण लेते हैं। जनवरी में नैंसी और मनप्रीत का चयन जूडो सेंटर साई पटियाला में हो गया है। कार्यकारी सचिव जिला जूडो संघ संदीप कुमार डीपीई ने बताया कि कैथल पहुंचने पर तीनों खिलाड़ियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस उपलब्धि के लिए जिला खेल अधिकारी राम निवास, कमल ढांडा, अनिल कुमार, गुरनाम डीपीई, रमेश चहल, ईश्वर ढांडा, सुमित शर्मा, गुरमीत सिंह, हरिओम शर्मा, सुखबीर चहल ने खिलाड़ियों और उनके प्रशिक्षकों को बधाई दी।