News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
ओलम्पिक गोल्ड मेडलिस्ट का हर्डल करते वीडियो आया सामने खेलपथ संवाद नई दिल्ली। ओलम्पिक गोल्ड मेडलिस्ट जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा भारत के सबसे फिट एथलीट्स में से एक माने जाते हैं। वह फिलहाल इस साल होने वाले एशियन गेम्स के लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में नीरज ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जो कि खूब वायरल हो रही है। इस वीडियो में नीरज अपनी फिटनेस का सबूत दुनिया के सामने पेश कर रहे हैं। नीरज इस ट्रेनिंग वीडियो में वह हर्डल्स पर जंप लगाते दिख रहे हैं। उन्होंने हर्डल रेस में लाइन से कई हर्डल्स लगा रखे हैं और एक-एक करके उसे पार कर रहे हैं। कुछ ही देर में इस वीडियो पर 50 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। नीरज ने पहले कहा था कि वह इस साल जेवलिन थ्रो में 90 मीटर का मार्क पार करने की उम्मीद कर रहे हैं। नीरज को लगता है कि वह स्टॉकहोम में मुकाम हासिल कर सकते थे। उन्होंने कहा- इस नए साल में मुझे उम्मीद है कि मैं इस सवाल का अंत कर दूंगा। मैं ऐसा कर सकता था अगर मैं स्टॉकहोम में अपना पैर कुछ सेंटीमीटर आगे करता। हां, यह सिर्फ छह सेंटीमीटर की बात है, लेकिन एक एथलीट के लिए यह मैजिकल मार्क है। जब भी आप किसी शीर्ष एथलीट के बारे में बात करते हैं तो हम सभी यही कहते हैं कि उसने 90 मीटर जेवलिन थ्रो की है। नीरज ने कहा- मैं उम्मीदों के दबाव से परेशान नहीं हूं। यह तब होगा जब इसे करना होगा। यह पिछले साल या उससे एक साल पहले हो सकता था, लेकिन शायद भगवान ने इसके लिए एक सही समय और स्थान रखा है। मैं उम्मीदों के बारे में ज्यादा नहीं सोचता। हां, आपको अपनी और दूसरों की दोनों उम्मीदों को संभालना होता है, लेकिन जब मैं प्रतिस्पर्धा कर रहा होता हूं, तो मेरा दिमाग खाली हो जाता है। नीरज चोपड़ा भारतीय एथलेटिक्स में एक पथप्रदर्शक हैं। 25 वर्षीय यह एथलीट एथलेटिक्स में ओलंपिक पदक जीतने वाले पहले भारतीय हैं और उन्होंने अपने छोटे लेकिन शानदार करियर में कई अन्य उपलब्धियां हासिल की हैं। टोक्यो में ऐतिहासिक स्वर्ण के बाद, नीरज ने डायमंड लीग फाइनल्स स्वर्ण जीतकर इतिहास रचा था। इसके अलावा वह विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीत चुके हैं। उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ थ्रो 89.94 मीटर है, जो उन्होंने पिछले साल जून में स्वीडन में स्टॉकहोम डायमंड लीग में हासिल किया था।