News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
32 पदकों के साथ सेना को पीछे छोड़ा खेलपथ संवाद मनाली (कुल्लू)। खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों में हिमाचल प्रदेश की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और पदक तालिका में पहला स्थान हासिल किया। जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में हुई प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की टीम के खिलाड़ियों ने 32 पदक जीतकर पहला स्थान हासिल किया। सेना की टीम 28 पदक लेकर दूसरे और जम्मू-कश्मीर की टीम 26 पदक लेकर तीसरे स्थान पर रही। हिमाचल की टीम के शानदार प्रदर्शन से मनाली में खुशी की लहर है। हिमाचल प्रदेश की टीम में अधिकतर खिलाड़ी मनाली से संबंधित हैं।गुलमर्ग में खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों में हिमाचल प्रदेश की टीम शुरूआत से ही बढ़त बनाए हुए थी। मंगलवार को फाइनल मुकाबलों के बाद टीम शीर्ष पर पहुंची। इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रथम, सेना दूसरे और जम्मू-कश्मीर की टीम तीसरे स्थान पर रही। उत्तराखंड की टीम आठ पदक लेकर चौथे, आईटीबीपी पांचवें स्थान पर रही है। कर्नाटक की टीम ने तीन पदक, पर्वतारोहण संस्थान ने दो जबकि हरियाणा की टीम ने एक पदक जीता है। हिमाचल की टीम ने स्नो बोर्ड सहित अल्पाइन स्कीइंग में शानदार प्रदर्शन किया है। प्रतियोगिता में दीया ठाकुर, दीक्षा ठाकुर , राहुल ठाकुर, वर्षा ठाकुर, शबनम, श्याश ठाकुर और तनुजा ठाकुर ने स्वर्ण पदक जीता। दीया ठाकुर और दीक्षा ठाकुर ने दो-दो स्वर्ण पदक जीते हैं, जबकि तानवी ठाकुर, किशन व्यास, प्रणव, दिया पूजा, वंश, नित्या ठाकुर, पूजा ठाकुर, वंश ठाकुर, प्रणव ठाकुर, प्रकृति, सुहानी, प्रोमिला, ज्योतिका ने रजत पदक प्राप्त किया है। कांस्य पदक जीतने वालों में मुस्कान, संध्या ठाकुर, कीर्ति किशन, तानवी ठाकुर, पूजा, प्रीति, वंश, पर्वतारोहण संस्थान के सुमित महंत, निखिल और तनुजा शामिल हैं। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू, खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह, विधायक भुवनेश्वर गौड़, भारतीय ओलंपिक संघ की कार्यकारिणी के सदस्य अमिताभ शर्मा व स्की एंड स्नो बोर्ड इंडिया के सचिव रूप चंद नेगी, हिमाचल प्रदेश विंटर गेम्स एसोसिएशन के अध्यक्ष लुदर चंद ठाकुर ने हिमाचल टीम को बधाई दी है।