News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
आप सिर्फ खेलो, व्यवस्था हम करेंगेः अनुराग ठाकुर खेलपथ संवाद भोपाल। खेलो इंडिया गेम्स का शनिवार को समापन हो गया। मुख्य कार्यक्रम बड़े तालाब पर वोट क्लब पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खिलाड़ियों से कहा कि यह मंजिल नहीं बल्कि पड़ाव है। मंजिल तो कॉमलवेल्थ, एशियाड और ओलम्पिक है। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया गेम्स जब हरियाणा में हुए थे, तब मध्य प्रदेश आठवें नम्बर पर था, मगर अब तीसरे नम्बर पर आ गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खेलो इंडिया गेम्स का झंडा लहरा कर समापन कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर झांकियां भी निकाली गईं। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया भी मौजूद रहीं। गेम्स राज्य के 8 शहरों भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, मण्डला, बालाघाट और खरगोन में हुए। इनमें करीब 6 हजार खिलाड़ियों और 2 हजार वॉलंटियर्स ने भाग लिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने महाराष्ट्र, हरियाणा व अन्य राज्यों के खिलाड़ियों को बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी चले जाएंगे, तो प्रदेश सूना हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने जीतने वाले खिलाड़ियों को सीएम हाउस पर दावत दी। कहा कि कैश प्राइज के लिए हम डिनर साथ करेंगे, जिसकी तारीख जल्द ही तय की जाएगी। इस मौके पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि खिलाड़ियों को सिर्फ मूलभूत सुविधाएं और अच्छा प्रशिक्षण चाहिए। मैं चाहता हूं कि सभी सपोर्ट्स फेडरेशन इकट्ठा आएं। इसके अलावा इंडिविजुअल्स भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दे सकते हैं। यह सभी व्यवस्थाएं ऑनलाइन हैं। इसी के साथ खिलाड़ी कैश प्राइज अपने सर्टिफिकेट की जानकारी देकर ऑनलाइन पा सकते हैं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को किसी चीज की चिंता करने की जरूरत नहीं है। वह सिर्फ अपना 100 प्रतिशत खेलों को दें, बाकी जिम्मेदारियां हम लेने को तैयार हैं।