News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
खेलो इंडिया यूथ गेम्स खेलपथ संवाद जबलपुर। शुक्रवार का दिन तीरंदाजी के फाइनल मैच के नाम रहा। इस मैच में 16 खिलाड़ियों ने अपना बेस्ट दिया। बालिका वर्ग से हरियाणा की रिद्धि ने गोल्ड जीता। उन्होंने बेस्ट परफॉर्मेंस देते हुए गोल्ड अपने नाम किया वहीं दूसरे स्थान पर हरियाणा की ही खिलाड़ी भजन कौर रहीं, जिन्होंने बेस्ट परफॉर्मेंस देते हुए सिल्वर मेडल जीता। इसके बाद तीसरे स्थान पर हरियाणा की ही दिशा पूनिया ने ब्रॉन्ज मेडल पर अपना कब्जा जमाया। इस बार तीनों खिलाड़ी हरियाणा से ही चुनी गई हैं। तीरंदाजी में इस बार ग्रुप से गोल्ड मेडल विजेता मध्य प्रदेश की टीम थी। टीम की दोनों खिलाड़ी जबलपुर से ही हैं। तीरंदाजी प्रतियोगिता में ग्रुप मैच में गोल्ड मेडल जीतने वाले जबलपुर के अमित कुमार और सोनिया ठाकुर ने बताया कि पर पिछले छह माह से लगातार अभ्यास कर रहे हैं और आज उन्हें मध्यप्रदेश की टीम का हिस्सा बनकर गोल्ड मेडल जीतने में गर्व महसूस हो रहा है।