News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
पंजाब के मुख्यमंत्री ने की खिलाड़ी से मुलाकात कहा- बुरा समय निकल गया,अब तुम तैयारी करो खेलों में पंजाब को नम्बर एक पर लाना है खेलपथ संवाद लुधियाना। पंजाब के पूर्व हॉकी खिलाड़ी परमजीत कुमार को नौकरी मिल गई है। सरकर ने उन्हें कोच नियुक्त किया है। अब वह खिलाड़ियों को कोचिंग देंगे। फरीदकोट के रहने वाले परमजीत इससे पहले मंडी में पल्लेदारी करने को मजबूर था। परमजीत से मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने विशेष मुलाकात की। भगवंत ने परमजीत सिंह से कहा कि अब आपका बुरा समय निकल गया अब तैयारी करो और पंजाब को नम्बर एक बनाओ। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने परमजीत से पूछा कि क्या पहले किसी सरकार ने तुम्हारी सुध नहीं ली तो परमजीत ने कहा किसी सरकार ने उसका हाल नहीं जाना। भगवंत मान ने परमजीत द्वारा जीते हुए सभी सर्टिफिकेट देखे। भगवंत ने कहा कि वह खुद हैरान है कि इतना बड़ा खिलाड़ी पंजाब में इन हालातों में पल्लेदारी कर रहा है। अब जब उनके सामने यह मामला उजागर हुआ तो उनसे हालात देखे नहीं गए। मान ने परमजीत से कहा कि अब तैयारी करो पंजाब को नम्बर एक पर लाना है। भगवंत ने कहा कि आज खेल विभाग के सभी अधिकारियों को बुलाया गया है। नोटीफिकेशन जारी कर उसे कोच बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि परमजीत जैसे तुम्हारा हॉकी से गैप बढ़ा उसी तरह पंजाब भी खेलों में पिछड़ कर रह गया था। पिछली सरकारों ने ध्यान नहीं दिया लेकिन अब जैसे तुम्हारे हालात बदले हैं वैसे ही अब पंजाब के हालात मिलजुल कर बदलने हैं। परमजीत ने मुख्यमंत्री मान को भरोसा दिया कि वह हॉकी के बेहतरीन खिलाड़ी तैयार करेगा ताकि भारत और पंजाब दोनों का नाम रोशन हो। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने परमजीत सिंह कहा कि तुम्हारा संघर्ष देख कर ही सरकार ने तुम्हें नौकरी दी है। तुम हॉकी खिलाड़ी हो इसलिए तुम कोचिंग दोगे ताकि तुम्हें ऐसे महसूस न हो कि तुम बने हॉकी के लिए हो और काम तुमसे सरकार कोई अन्य करवाती रहे। तुम्हारा मनोबल बढ़ाने के लिए ही रिस्पेक्टेबल नौकरी दी गई है। खिलाड़ी परमजीत ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उसे खेल विभाग में नौकरी दी। इससे अब उसका बुरा समय निकल गया और अच्छा समय आ गया। उसकी पूरी कोशिश है कि पंजाब से युवाओं को नशे से दूर करके हॉकी के लिए प्रेरित करेगा।