News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नौ लाख दर्शकों ने उठाया टेनिस का लुत्फ मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई ओपन में इस बार सर्बिया के जोकोविच ने रिकॉर्ड दसवां खिताब ही नहीं जीता बल्कि इस बार दर्शकों की उपस्थिति का भी नया कीर्तिमान बन गया। इस बार तीन हफ्तों में यहां 8,39,192 दर्शक मेलबर्न पार्क में टेनिस मैचों का नजारा लेने पहुंचे। क्वालीफाइंग स्पर्धाओं के दौरान 60 हजार से ज्यादा दर्शकों की उपस्थिति थी। कुल मिलाकर यह संख्या 902, 312 बैठती है। एक दिन में सर्वाधिक दर्शकों का कीर्तिमान भी टूट गया। इक्कीस जनवरी को यहां 94, 854 दर्शक मौजूद थे, पिछला रिकॉर्ड जनवरी 2020 का 93,709 का था। दो वर्षों में पहली बार कोरोना के नियमों में राहत दी गई थी। दर्शकों की उपस्थिति का पिछला रिकॉर्ड 812, 174 दर्शकों का था जो जनवरी 2020 में बना था। इस बार दर्शकों ने पिछले वर्ष अन्य ग्रैंडस्लैमों विंबलडन (515, 164), फ्रेंच ओपन (613, 500) और यूएस ओपन (776, 120) को भी पीछे छोड़ा।