News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नडाल के 22 ग्रैंड स्लैम के रिकॉर्ड की बराबरी की मेलबर्न। सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने रिकॉर्ड 10वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 जीता है। पुरुष एकल के खिताबी मुकाबले में उन्होंने ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास को 6-3, 7-6, 7-6 से हराया। फाइनल मुकाबले में जोकोविच ने शानदार शुरुआत की और पहला सेट 6-3 के अंतर से जीता। दूसरे सेट में दोनों खिलाड़ियों ने जबरदस्त संघर्ष किया, लेकिन अंत में जोकोविच ने 7-6 के अंतर से जीत हासिल की। तीसरे सेट में भी सितसिपास ने वापसी की भरपूर कोशिश की, लेकिन जोकोविच से पार नहीं पा सके और जोकोविच ने यह सेट 7-6 के अंतर से जीत मैच अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही वह एटीपी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए। 24 साल के सितसिपास ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे सबसे युवा पुरुष खिलाड़ी हैं। उनसे पहले जोकोविच 2011 में 23 साल की उम्र में फाइनल में पहुंचे थे। हालांकि, सितसिपास चैंपियन नहीं बन सके, जबकि जोकोविच ने फाइनल भी जीता था। जोकोविच ने 10वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन अपने नाम किया। वह 10 बार इस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे हैं और हर बार खिताब भी जीते हैं। 2008, 2011, 2012, 2013, 2015, 2016, 2019, 2020, 2021 और अब 2023 में जोकोविच ने यह खिताब जीता। 2022 में जोकोविच वीजा कारणों से यह टूर्नामेंट नहीं खेल पाए थे और राफेल नडाल ने ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था। ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने के साथ ही जोकोविच ने 22वा ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किया है। उन्होंने 10 ऑस्ट्रेलियन ओपन, दो फ्रेंच ओपन, सात विम्बलडन और तीन यूएस ओपन समेत कुल 22 ग्रैंड स्लैम जीते हैं। सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में जोकोविच ने राफेल नडाल की बराबरी की है। नडाल के नाम भी 22 ग्रैंड स्लैम हैं। वहीं, रोजर फेडरर 20 ग्रैंड स्लैम के साथ तीसरे नंबर पर हैं। जोकोविच और सितसिपास अब तक 13 बार आमने-सामने आ चुके हैं और जोकोविच ने 13 में से 11 मैच जीते हैं, जबकि सितसिपास को दो में जीत मिली है। दोनों छह अलग-अलग खिताबी मुकाबले में सामने आ चुके हैं, जिसमें से जोकोविच ने सभी मैच जीते हैं। ये दोनों 2021 में फ्रेंच ओपन के फाइनल में भी आमने-सामने आए थे। तब जोकोविच ने सितसिपास को 6-7 2-6 6-3 6-2 6-4 से हराया था। यानी शुरुआती दो सेट में पिछड़ने के बाद जोकोविच ने वापसी करते हुए जीत दर्ज की थी। हालांकि, इस बार जोकोविच ने शुरुआत से ही अपना दबदबा बनाया और तीन सेट में ही मैच अपने नाम किया।