News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
खेलपथ संवाद भोपाल। विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पदक जीतने वालीं पहली भारतीय एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज ने कहा है कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स के जरिए जमीनी स्तर के कार्यक्रम और बड़े टूर्नामेंटों के बीच एक बड़े सेतु का काम कर रहे हैं। खिलाड़ियों के लिए यह एक बड़ा मंच बन गया है। खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आगामी संस्करण का आयोजन 30 जनवरी से मध्यप्रदेश के आठ शहरों में किया जाएगा। इन खेलों में 27 स्पर्धाएं शामिल होंगी। ट्रैक एंड फील्ड भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में तीन से पांच फरवरी तक होगा। इसके अलावा इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, मंडला, खरगौन और बालाघाट में खेल होंगे। सरकार के ओलंपिक अभियान प्रकोष्ठ में शामिल अंजू का मानना है कि खेलो इंडिया गेम्स से प्रतिभाओं का कौशल बढ़ाने में बड़ी मदद मिल रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल और खेल मंत्रालय के प्रयासों के साथ यह एक अनूठी पहल है। इन खेलों के अच्छे परिणाम आने भी शुरू हो गए हैं। यह एक सतत प्रक्रिया है।