News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
महाराष्ट्र में फहराया भिवानी का परचम गांव नौरंगाबाद ढाणी पहुंचने पर होगा स्वागत खेलपथ संवाद भिवानी। कहते हैं जब मन में कुछ कर दिखाने का जज्बा हो तो हमें कोई भी मुसीबत नहीं रोक सकती है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है गांव नौरंगाबाद ढाणी निवासी सतीश सैनी ने। सतीश सैनी ने पुणे के कोल्हापुर में आयोजित ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी चैम्पियनशिप में फ्री स्टाइल कुश्ती के 57 किलोग्राम वजन में गोल्ड मेडल जीतकर परिवार ही नहीं बल्कि पूरे भिवानी का नाम रोशन किया है। जिला भिवानी के गांव नौरंगाबाद ढाणी निवासी सतीश सैनी ने 22 से 28 जनवरी तक तक पुणे के कोल्हापुर में आयोजित हुई ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी चैम्पियनशिप में फ्री स्टाइल कुश्ती 57 किलोग्राम वजन वर्ग में गोल्ड मेडल जीता। छोटी काशी के नजदीकी गांव नौरंगाबाद ढाणी निवासी सतीश सैनी पुत्र महेन्द्र सैनी का नाम कुश्ती में नया नहीं है। इससे पहले वह लगातार चार वर्ष तक स्कूली नेशनल कुश्ती में भी गोल्ड मेडल पर जीतते रहे। 2019 में गुजरात में हुई जूनियर नेशनल कुश्ती में भी सतीश ने गोल्ड मेडल जीता था। सतीश सैनी के पिता महेन्द्र सैनी एक साधारण किसान हैं और गांव में उनकी मेहनत जगजाहिर है। विजेता पहलवान के भाई सोनू व कुलवंत ने बताया कि वे अपने छोटे भाई की इस उपलब्धि पर खुश हैं और गांव में भी खुशी का माहौल है। सोनू व कुलवंत ने बताया कि भिवानी पहुंचने पर सतीश का भव्य स्वागत किया जाएगा व उसे साई हॉस्टल से लेकर गांव नौरंगाबाद तक बाइक यात्रा के द्वारा लेके जाया जाएगा। सतीश का जगह-जगह पर खिलाड़ियों व खेलप्रेमियों द्वारा स्वागत किया जाएगा। गांव नौरंगाबाद में भी उसके लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।