News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
महाराष्ट्र में यूपी की प्रतिभाओं ने अपने नयनाभिराम नृत्य का जलवा दिखाया
रचित, स्निग्धा, श्रीयशी, आयुष, प्रतिभा, ममता, शगुन और तनिष्क की जमी धाक
खेलपथ संवाद
लखनऊ। कल्याण (महाराष्ट्र) में 21 से 22 जनवरी तक हुई आठवीं राष्ट्रीय बैटल स्पोर्ट्स डांस चैम्पियनशिप में उत्तर प्रदेश के होनहार खिलाड़ियों ने अपने नयनाभिराम प्रदर्शन से प्रदेश को गौरवान्वित किया। चैम्पियनशिप में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने 10 स्वर्ण तथा एक रजत पदक सहित कुल 11 मेडल जीते। प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाली प्रतिभाओं में रचित, स्निग्धा, श्रीयशी, आयुष, प्रतिभा, ममता, शगुन और तनिष्क शामिल हैं।
आठवीं राष्ट्रीय बैटल स्पोर्ट्स डांस चैम्पियनशिप का मुख्य आकर्षण बैटल डांस प्रतियोगिता रही इसमें उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने अपनी दमदार प्रस्तुति से विपक्षियों को लोहे के चने चबवा दिए। कई राउंड की हुई प्रतियोगिता के अंतिम राउंड में उत्तर प्रदेश के रचित पटेल, तनिष्क बंसल तथा महाराष्ट्र की नीलम सेठी ने अपनी जगह बनाई। नयनाभिराम प्रदर्शन के आधार पर रचित पटेल और नीलम को संयुक्त रूप से विजेता तथा तनिष्क बंसल को उप-विजेता घोषित किया गया।
स्निग्धा मालवीय ने मॉडर्न मिक्चर एवं शास्त्रीय नृत्य में तमिलनाडु, मुम्बई एवं अन्य राज्यों से आये प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल ने अपने स्थान पर खड़े होकर स्निग्धा की भाव-भंगिमाओं एवं ह्रदयस्पर्शी नृत्य की प्रशंसा की। स्निग्धा मालवीय को अब तक हुई किसी भी राष्ट्रीय बैटल डांस प्रतियोगिता के सर्वोच्च अंक मिले और उसने प्रतियोगिता में रिकार्डतोड़ प्रदर्शन कर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब भी जीता।
यूपी की ही श्रीयशी विश्वकर्मा ने मॉडर्न मिक्चर एवं पारम्परिक भारतीय नृत्यकला में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर गुजरात, आंध्र प्रदेश एवं अन्य राज्यों से आये प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। श्रीयशी ने अपनी मनमोहक भाव-भंगिमाओं, नृत्य तथा वेशभूषा से निर्णायक मंडल और दर्शकों को खासा प्रभावित किया। आयुष वाजपेयी ने फ्रीस्टाइल नृत्य में अपने आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा निर्णायक मंडल एवं उपस्थित दर्शकों को वाहवाही को मजबूर किया। इसी तरह शगुन ने फ्रीस्टाइल नृत्य में अपने आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। शगुन के नृत्य की टाइमिंग, स्पष्ट मूवमेंट की निर्णायक मंडल ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की।
तनिष्क बंसल ने कंटेंपरेरी एवं एक्रोबैट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया। निर्णायक मंडल द्वारा उसके नियंत्रित लेगवर्क, फ्लोर वर्क, फॉल एंड रिकवरी की प्रशंसा की। प्रतिभा मिश्रा ने फ्रीस्टाइल नृत्य में अपने आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल ने उसकी नृत्य प्रस्तुति की जमकर प्रशंसा की। यूपी की ही ममता ने भी अपने नयनाभिराम फ्रीस्टाइल नृत्य से अपने आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
उत्तर प्रदेश बैटल स्पोर्ट्स डांस के अध्यक्ष डॉ. नीरज जैन, संरक्षक रचना गोविल (अर्जुन अवॉर्डी एवं पूर्व कार्यकारी निदेशक स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया), राधेश्याम सिंह (लक्ष्मण पुरस्कार से सम्मानित), डॉ. अल्पना बाजपेई (प्रोफेसर लखनऊ विश्वविद्यालय), डॉ. कुमकुम धर (विश्व विख्यात नृत्यांगना), कार्यकारी अधिकारी के.बी. पंत, चेयरमैन रामानुज दीक्षित, उपाध्यक्ष सदन यादव, उपाध्यक्ष तुषार कोहली, कोषाध्यक्ष विनय कुमार, कल्चरल प्रमुख अमित दीक्षित, कार्यकारी सदस्य नूपुर सिंह, सचिव कमल जोशी ने चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले रचित पटेल, स्निग्धा मालवीय, श्रीयशी विश्वकर्मा, आयुष वाजपेयी, प्रतिभा मिश्रा, ममता गौतम, शगुन तथा रजत पदक विजेता तनिष्क बंसल को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।