News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
रवि शास्त्री ने दी सलाह, सचिन की कहानी याद दिलाई खेलपथ संवाद नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली फॉर्म में लौट चुके हैं। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में उन्होंने तीन मैच में दो शतक लगाए। इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में भी उन्होंने शतकीय पारी खेली थी। इस साल वनडे विश्व कप से पहले कोहली का फॉर्म में लौटना भारत के लिए सुखद संकेत हैं। हालांकि, पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री का मानना है कि कोहली को वनडे में लगातार खेलने की बजाय रणजी ट्रॉफी में खेलना चाहिए और टेस्ट क्रिकेट में अपनी फॉर्म हासिल करनी चाहिए। रवि शास्त्री का कहना है कि विराट कोहली ने सीमित ओवर क्रिकेट में फॉर्म हासिल कर ली है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में वह लंबे समय से बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। अगले महीने भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से यह सीरीज बेहद अहम है। ऐसे में विराट का फॉर्म में रहना बहुत जरूरी है। इसी वजह से रवि शास्त्री ने सलाह दी है कि विराट को रणजी ट्रॉफी में खेलकर आत्मविश्वास हासिल करना चाहिए और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में टेस्ट क्रिकेट में भी कमाल करना चाहिए। मैच में कमेंट्री के दौरान रवि शास्त्री ने कहा "मेरा हमेशा से मानना रहा है कि आपको अधिक प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने चाहिए, खासकर जब आप भारत में बहुत अधिक खेलने जा रहे हों। मैं महसूस करता हूं कि टॉप खिलाड़ी पर्याप्त प्रथम श्रेणी क्रिकेट नहीं खेलते हैं। हर तरफ काफी क्रिकेट है, आप जोखिम नहीं उठाना चाहते। लेकिन, कभी-कभी आपको बड़े मैचों की तैयारी कि लिए कुछ मुकाबले छोड़ने पड़ते है।" विराट ने बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था आखिरी शतक विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपना आखिरी शतक बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था। कोलकाता में डे नाइट टेस्ट के दौरान उन्होंने शतकीय पारी खेली थी। यह पारी नवंबर 2019 में आई थी। इसके बाद से विराट टेस्ट क्रिकेट में कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। अब कोहली पुरानी लय में आ चुके हैं। इसके बाद उम्मीद की जा रही है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में भी अपने शतकों का सूखा खत्म करेंगे।