News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
एक टीम में खेल सकते हैं पांच विदेशी खिलाड़ी खेलपथ संवाद नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) मार्च में महिला आईपीएल शुरू करने वाला है। टूर्नामेंट के पहले सीजन के लिए मीडिया राइट्स की बिक्री हो चुकी है। वायाकॉम 18 ने 951 करोड़ रुपये में पांच साल के लिए प्रसारण अधिकार खरीदे थे। अब इस टूर्नामेंट को लेकर ताजा जानकारी यह सामने आ रही है कि चार मार्च को टूर्नामेंट का आगाज हो सकता है और उसी महीने की 26 तारीख को फाइनल मुकाबला खेला जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला आईपीएल के मुकाबले मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में आयोजित हो सकते हैं। पहले सीजन में कुल 22 मैच खेले जा सकते हैं। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम को पुरुष आईपीएल के लिए तैयार रखा जाएगा। 31 मार्च या एक अप्रैल को पुरुष आईपीएल के शुरू होने की संभावना है। महिला आईपीएल में खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि 10 करोड़ रुपये हो सकती है। टूर्नामेंट जीतने वाली टीम को 12 करोड़ रुपये मिल सकते हैं। वहीं, उप-विजेता को तीन करोड़ रुपये दिए जाने की संभावना है। तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को एक करोड़ रुपये से संतोष करना पड़ सकता है। अंतिम एकादश में कितने विदेशी रहेंगे? पुरुष आईपीएल के दौरान किसी टीम के प्लेइंग-11 में अधिकतम चार विदेशी खिलाड़ी ही होते हैं। महिला आईपीएल में यह नियम टूट सकता है। कहा जा रहा है कि पांच विदेशी खिलाड़ियों को प्लेइंग-11 में रखने की अनुमति होगी, लेकिन इनमें कोई एक एसोसिएट देश की होगी। कितनी होगी सैलरी कैप? बीसीसीआई ने महिला आईपीएल के लिए सैलरी कैप को तय कर दिया है। यह 12 करोड़ रुपये होगा। इसमें अगले चार वर्षों तक हर साल 1.5 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी होगी। पाचवें साल यह राशि 18 करोड़ रुपये हो जाएगी। पुरुष आईपीएल की जब शुरुआत हुई थी तब आइकन खिलाड़ी चुने गए थे। महिला आईपीएल में ऐसा कुछ भी नहीं होगा। शुरुआती तीन सालों में पांच-पांच टीमें खेलेंगी। उसके बाद दो साल छह टीमें हिस्सा लेंगी।