News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
दावा- साथी खिलाड़ी की गर्लफ्रेंड के साथ आपत्तिजनक चैट की यह सब कप्तानी छीनने की साजिश तो नहीं? कराची। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम परेशानियों में घिरते नजर आ रहे हैं। उनकी पर्सनल चैट और वीडियो वायरल हुए हैं। 28 साल के बाबर पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने अपने एक साथी खिलाड़ी की गर्लफ्रेंड के साथ आपत्तिजनक चैट की। हालांकि बाबर की ओर से इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। न्यूज एजेंसी के अलावा कुछ भारतीय मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ये आरोप 'ईशा राजपूत' नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से लगे हैं। ईशा ने एक के बाद एक 7 पोस्ट की। हालांकि यह अकाउंट वेरीफाइड नहीं है। इस अकाउंट ने दो ही लोगों को फॉलो कर रखा है वहीं, इसके 500 फॉलोअर्स हैं। ऐसे में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के हनी ट्रैप में फंसने के कयास लगाए जा रहे हैं। कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में यह भी दावा किया गया है कि बाबर ये चैट साथी खिलाड़ी की गर्लफ्रेंड के साथ कर रहे थे। बाबर आजम पर कुछ समय पहले एक महिला ने शारीरिक शोषण और मारपीट का आरोप लगाया था। हमीजा मुख्तार नाम की महिला ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा था कि बाबर के साथ उसके संबंध तब थे, जब वह स्टार खिलाड़ी नहीं बने थे। मुख्तार ने बताया कि हम घर से भाग गए थे और बाबर ने मुझे अलग-अलग जगहों पर किराए के घर में रखा था। हालांकि महिला ने बाद में सभी आरोप वापस ले लिए थे। बाबर पर लगे इन आरोपों पर बाबर आजम और पीसीबी की ओर से कोई बयान नहीं आया है। वहां के मीडिया ने भी कुछ नहीं लिखा है। इन दिनों पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन के चलते कप्तान बाबर आजम को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा रहा है। उनकी कप्तानी में पाक टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 2-1 से हार गई। इससे पहले उन्होंने बिना जीत के टेस्ट सीरीज बराबर कराई। नवंबर महीने में पाकिस्तान को टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड के हाथों 5 विकेट की हार झेलनी पड़ी थी। क्रिकेट पंडित इसे बाबर से कप्तानी छीनने की साजिश बता रहे हैं। दरअसल, कुछ दिन पहले नजम सेठी पाकिस्तानी बोर्ड के नए मुखिया बने हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि बोर्ड का मुखिया बदलते ही कप्तान बदलने की तैयारी हो रही है। इस मामले को कप्तान हटाने की साजिश के तौर पर देखा जा रहा है।