News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
गगन खोड़ा बोले- मुझे सही मौका नहीं मिला खेलपथ संवाद नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्य कोच अभय शर्मा को जल्द ही उनके पद से इस्तीफा देना पड़ सकता है। निखिल चोपड़ा, गुरशरण सिंह और रीमा मल्होत्रा की अगुवाई वाली क्रिकेट सलाहकार समिति ने उन्हें हटाने की तैयारी कर ली है। मौजूदा रणजी ट्रॉफी में दिल्ली टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। इसी वजह से अभय शर्मा के पद पर तलवार लटक रही है। दिल्ली के चार मैचों में दो अंक हैं और अपने ग्रुप में यह टीम आखिरी स्थान पर रह सकती है। अभय के फैसले सवालों के घेरे में हैं और कोई भी शीर्ष अधिकारी उनसे खुश नहीं है। डीडीसीए के एक वरिष्ठ निदेशक ने कहा कि अभय आलोचना से बच नहीं सकते, क्योंकि इस हार के लिए वह भी बराबर के जिम्मेदार हैं। अभय को भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर सरनदीप सिंह की जगह दिल्ली के मुख्य कोच के रूप में तरजीह दी गई थी और डीडीसीए में कई लोग मानते हैं कि यह एक गलत निर्णय था। मुख्य चयनकर्ता के पद से हटाए जाने से आहत गगन खोड़ा ने शुक्रवार को कहा कि मौजूदा रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की हार पर उन्हें अपना नजरिया बताने का मौका नहीं दिया गया। उन्हें साथी चयनकर्ताओं मयंक सिधाना और अनिल भारद्वाज के साथ हटा दिया गया था। साल 2021 की शुरुआत तक राष्ट्रीय चयनकर्ता रहे गगन खोड़ा ने कहा "मुझे वास्तव में डीडीसीए से पैसे की आवश्यकता नहीं है। मैं एक बाहरी व्यक्ति हूं और मुझे किसी अकादमियों या शिविरों या दिल्ली में क्रिकेट कैसे चलाया जाता है, यह नहीं पता था। मैं वास्तव में एक अंतर बनाना चाहता था। लेकिन मुझे खुद को समझाने का मौका नहीं दिया गया। मुझे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से ठीक पहले कोच बनाया गया था। तब टूर्नामेंट शुरू होने में एक सप्ताह से भी कम का समय था। ऐसे में मैं खिलाड़ियों को कैसे देख सकता हूं और एक टीम कैसे बना सकता हूं? क्या यह भी मेरी गलती है कि मुझे आवेदन करने के एक महीने बाद नियुक्त किया गया?" डीडीसीए के अध्यक्ष रोहन जेटली ने शीर्ष परिषद को भेजे अपने ईमेल में चयन समिति के साथ अपने मुद्दों के बारे में विशेष रूप से बताया। जेटली ने अपने ईमेल में पूछा था कि क्या आप लोगों ने किसी घायल खिलाड़ी की जगह किसी घायल खिलाड़ी को रखा है? इसके जवाब में खोड़ा ने कहा था "देखो, मैं न तो फिजियो हूं और न ही डॉक्टर। फिजियो ने मुझे जो बताया है, मैं वही करूंगा। तथाकथित चोटिल प्रतिस्थापन जिसके बारे में बात की जा रही है, उसे फिजियो ने चयन समिति को एक ईमेल में खेलने के लिए फिट घोषित किया था। अब, अगर खिलाड़ी दौरे पर जाता है और फिर कहता है कि मैं अनफिट हूं, तो क्या इसके लिए मुझे जिम्मेदार ठहराया जाए।" खोड़ा ने किसी खिलाड़ी का नाम नहीं लिया था, लेकिन ऐसा माना जाता है कि सिमरजीत सिंह अपने वर्कलोड को लेकर चिंतित थे और आईपीएल से पहले खुद को चोटिल नहीं करना चाहते थे। आईपीएल में वह चेन्नई की टीम का हिस्सा हैं। अंडर-25 ट्रायल्स नहीं देखने के आरोप पर गगन खोड़ा ने अपने बचाव में कहा "पहले अंडर-25 ट्रायल्स के दौरान, मैं असम गेम के लिए गुवाहाटी में सीनियर टीम के साथ था। दूसरे गेम से पहले, मैं अस्वस्थ था और अनिल भारद्वाज से कहा था कि उन्हें और सिधाना को गेम देखना चाहिए।" वहीं, विकास सोलंकी का समर्थन करने के सिधाना के आरोपों पर वह उग्र हो गए। उन्होंने कहा "मैं सिर्फ उनका नाम नहीं लेना चाहता हूं और उन्होंने किस तरह के खिलाड़ियों की सिफारिश की है और सोलंकी के लिए, उन्होंने ट्रायल गेम में 100 और डीडीसीए चैलेंजर ट्रॉफी में 162 रन बनाए।" अंडर-25 कोच पंकज सिंह को बैठक में शामिल नहीं होने दिया गया, खोड़ा ने राष्ट्रीय चयनकर्ता के रूप में अपने समय का हवाला दिया। "राष्ट्रीय चयनकर्ता के रूप में मेरे समय के दौरान, या तो यह एमएस धोनी या विराट कोहली बैठक में आते थे। हमारे अंतिम चरण के दौरान, रोहित कुछ बैठक में आए थे। लेकिन मैंने कभी भी रवि (पूर्व मुख्य कोच शास्त्री) को किसी भी बैठक में भाग लेते नहीं देखा।"