News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
स्टाकहोम। एम. प्रनेश फिडे सर्किट का पहला टूर्नामेंट रिल्टन कप खिताब जीतकर भारत के 79वें ग्रैंडमास्टर बन गए। 16 वर्ष के प्रनेश ने 2500 रेटिंग का आंकड़ा पार करके ग्रैंडमास्टर बनने के तीनों नॉर्म पूरे कर लिये। ग्रैंडमास्टर बनने के लिये खिलाड़ी को तीन जीएम नॉर्म हासिल करने होते हैं और 2500 ईएलओ अंक का आंकड़ा भी पार करना होता है। प्रनेश ने यहां 8 गेम जीते और इंटरनेशनल मास्टर कान कुकुसारी (स्वीडन) और ग्रैंडमास्टर निकिता मेशकोव्स (लाटविया) से आगे रहे। इस टूर्नामेंट में 29 राष्ट्रीय महासंघों के 136 खिलाड़ियों ने भाग लिया। भारत के आर. राजा रित्विक 6 अंक लेकर आठवें स्थान पर रहे। अखिल भारतीय शतरंज महासंघ ने प्रनेश को बधाई देते हुए ट्वीट किया,‘प्रनेश एम को फिडे सर्किट का पहला टूर्नामेंट रिल्टन कप जीतने पर बधाई। वह भारत के 79वें ग्रैंडमास्टर बन गए।'