News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
दोहरा शतक लगाकर रचा इतिहास खेलपथ संवाद वाराणसी। रणजी ट्रॉफी में रेलवे के लिए खेलने वाले वाराणसी के मोहम्मद सैफ ने फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में अपना पहला दोहरा शतक लगा दिया है। जम्मू-कश्मीर के खिलाफ सैफ 233 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में 30 चौके और तीन छक्का लगाया। वाराणसी के पांडेयपुर निवासी मोहम्मद सैफ ने दोहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया है। इस सफलता के बाद सैफ जिले के पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने रणजी ट्रॉफी में दोहरा शतक जड़ा है। गुजरात के सूरत में चल रहे रणजी क्रिकेट मैच में जम्मू कश्मीर के खिलाफ रेलवे की ओर से पहली इनिंग में खेलते हुए सैफ 293 गेंदों में 30 चौके और तीन छक्कों की मदद से 233 रन बनाकर नाबाद रहे। भारतीय रेलवे की ओर से दूसरी बार रणजी खेल रहे सैफ ने फोन पर बताया कि जब मैंने खेलना शुरू किया तो सोचा नहीं इतने रन बना पाऊंगा, लेकिन क्रीज पर उतरा तो रिकॉर्ड बन गया। सैफ ने बताया कि सिगरा स्टेडियम के प्रशिक्षक अमल चतुर्वेदी से चार साल तक बल्लेबाजी की बारीकियों को सीखकर लखनऊ स्पोर्ट्स हॉस्टल आ गया। यहां चार साल अभ्यास के दौरान 2013 में अंडर 19 इंडिया टीम में पहली बार खेला। इसके बाद केनरा बैंक में नौकरी लगने के बाद चार साल तक केनरा बैंक की ओर से खेला। वर्ष 2021 में बैंक की नौकरी छोड़कर रेलवे की ओर से खेलना शुरू किया। 33वां फर्स्ट-क्लास मुकाबला खेल रहे सैफ इस फॉर्मेट में दो हजार से अधिक रन बना चुके हैं। उन्होंने अब तक पांच शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं। रेलवे ने शून्य के स्कोर पर पहला और 14 के स्कोर पर दूसरा विकेट गंवाया था। 136 रनों तक उनके पांच विकेट गिर चुके थे, लेकिन सैफ ने एक छोर संभाले रखा। दूसरे छोर से विकेट गिर रहे होने के बावजूद उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की। सैफ के बाद दूसरा सर्वोच्च स्कोर केवल 32 रनों का रहा। प्रशिक्षक अमल चतुर्वेदी ने बताया कि सैफ बेहतर बल्लेबाज है। शुरुआती प्रदर्शन अच्छा था जिसकी बदौलत सैफ एक साल अंडर-16 में धोनी फाउंडेशन की ओर से भी खेला। अंगुली में चोट लगने के कारण दो बार रणजी ट्राफी में अच्छा प्रदर्शन न होने काफी पीछे रह गए। अब भारतीय रेलवे की ओर से शानदार प्रदर्शन कर काशी का मान बढ़ाया है। पांडेयपुर में फ्लैक्स प्रिंटिंग का काम करने वाले मोहम्मद खुर्शीद ने बताया कि चार बच्चों में सबसे बडे़ सैफ रेलवे की ओर से खेलकर काशी का मान बढ़ा रहे हैं। इसको लेकर घर में खुशी का माहौल है। जबकि दूसरे बेटे मो. जैद भी यूपी टीम की ओर अंडर-14 अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।