News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
लखनऊ में ओपनिंग सेरेमनी और वाराणसी में क्लोजिंग सेरेमनी होगी खेलपथ संवाद लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अप्रैल माह में होने वाले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की खेल निदेशालय ब्रांडिंग करेगा। इन्वेस्टर्स समिति में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की ब्रांडिंग की जाएगी। उत्तर प्रदेश में इस बार खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन होने जा रहा है। पूरे देश की यूनिवर्सिटी के खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेंगे। इसको लेकर शासन स्तर पर वेन्यू वाइज कमेटी बनाई जाएंगी। इसमें हर कमेटी का क्रीड़ा अधिकारी इंचार्ज होगा। अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बार स्कूली बच्चे भी यह खेल प्रतियोगिता देखेंगे। इसमें उनको स्कूल से लाने और वापस भेजने की पूरी व्यवस्था रहेगी। नवनीत सहगल ने कहा कि फरवरी में लखनऊ में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की ब्रांडिंग की जाएगी। जीआईएस में उत्तर प्रदेश की खेल गतिविधियों का एक भव्य स्टॉल लगाया जाएगा। यूनिवर्सिटी गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी लखनऊ में होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इसका शुभारंभ किया जाएगा और वाराणसी में होने वाली क्लोजिंग सेरेमनी में प्रधानमंत्री को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाएगा। नवनीत सहगल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लिए यह एक प्रतिष्ठापरक आयोजन है। गेम्स के आयोजन की सफलता का संदेश पूरे देश में जाएगा। इसलिए इसमें किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं होनी चाहिएा। उन्होंने खेलो इंडिया यूनीवर्सिटी गेम्स-2023 के तहत लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, वाराणसी, गोरखपुर और दिल्ली में प्रस्तावित खेलों पर स्वीकृति प्रदान करते हुए प्रस्ताव खेलो इंडिया को भेजने के निर्देश दिए। नवनीत सहगल ने बताया कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के आयोजन का मुख्य केन्द्र लखनऊ होगा। यहां बीबीडी यूनिवर्सिटी में फुटबाल, बॉक्सिंग और मलखम्ब का आयोजन होगा। इस यूनिवर्सिटी में 10 दिन प्रतियोगिताएं चलेंगी और इसमें 476 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। बीबीडी एकेडमी में बैडमिंटन और टेबल टेनिस का आयोजन होगा और प्रतियोगिताओं में 352 खिलाड़ी भाग लेंगे। डॉक्टर शकुंतला मिश्रा नेशनल यूनिवर्सिटी में एथलेटिक्स, वालीबाल, जूडो और फुटबाल प्रतियोगिता होंगी। यहां प्रतियोगिताओं में 997 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। साईं सेंटर में आर्चरी और स्वीमिंग प्रतियोगिता में 616 खिलाड़ी, अटल बिहारी बाजपेई स्पोर्ट्स स्टेडियम (इकाना) में टेनिस प्रतियोगिता में 144 खिलाड़ी और मिनी स्टेडियम विजयखण्ड में आयोजित हॉकी खेल में 288 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।