News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
190 किलो वजन उठाकर रेलवे की वेटलिफ्टर ने जीता स्वर्ण खेलपथ संवाद नई दिल्ली। बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक और विश्व चैम्पियनशिप में क्लीन एंड जर्क का कांस्य जीतने वाली वेटलिफ्टर रेलवे की बिंदिया रानी ने 55 भार वर्ग में राष्ट्रीय चैंपियन बन गई हैं। नागरकोइल (तमिलनाडु) में खेली जा रही राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में उन्होंने स्नैच में 83, क्लीन एंड जर्क में 107 किलो के साथ कुल 190 किलो वजन उठाकर स्वर्ण जीता। हरियाणा की उषा ने 183 किलो (83+100) के साथ रजत और बंगाल की शरबानी दास ने कुल 180 किलो वजन के साथ कांस्य जीता। उषा ने जूनियर वर्ग में इसी प्रदर्शन के साथ स्वर्ण जीता। बिहार की खुशी कुमारी ने कुल 163 किलो वजन उठाकर इस भार में यूथ वर्ग का स्वर्ण जीता। पुरुषों के 61 भार वर्ग में रेलवे के शुभम तोडकर ने कुल 271 किलो वजन के साथ स्वर्ण जीता। सेना के चारू पेसी ने 267 किलो के साथ रजत और असम के सिद्धांत गोगोई ने 265 किलो के साथ कांस्य जीता। अरुणाचल प्रदेश के शंकर लापुंग ने 255 किलो के साथ जूनियर और इसी राज्य के गोलाम टिंकू ने 241 किलो वजन के साथ यूथ वर्ग का स्वर्ण जीता।