News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
दिलीप टिर्की बोले- विश्व कप जीत सकता है भारत खेलपथ संवाद नई दिल्ली। महान हॉकी खिलाड़ी और हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की का कहना है कि भारतीय टीम के पास अभी बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं और वह 47 साल के बाद विश्व कप का खिताब जीत सकती है। भारत ने अपना एकमात्र विश्व कप 1975 में कुआलालंपुर में जीता था। मेजबान होने के कारण भारत के पास भुवनेश्वर और राउरकेला में 13 से 29 जनवरी के बीच होने वाले विश्व कप में ‘पोडियम’ पर पहुंचने का सुनहरा मौका होगा। टिर्की ने कहा- वर्तमान भारतीय पुरुष टीम आत्मविश्वास से भरी है और हाल के वर्षों में उन्होंने जिस तरह से प्रदर्शन किया है उससे प्रशंसक काफी खुश हैं। मुझे विश्वास है कि वह विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। मैं चाहता हूं कि वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें और पूरे आत्मविश्वास के साथ खेलें। हमारी टीम में कई अच्छे खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा- मैंने अपना पहला विश्व कप वर्ष 1998 में खेला था। मेरे लिए यह बहुत ही सम्मान की बात है कि मैं विश्व कप टीम का हिस्सा रहा था। टीम की कप्तानी करना भी शानदार अनुभव था।