News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
‘स्पैम ईमेल’ से तेंदुलकर-धोनी से लेकर इंजमाम के ‘सीवी’ भी आए खेलपथ संवाद मुम्बई। टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद चेतन शर्मा की अगुआई वाली चयन समिति को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बर्खास्त कर दिया था। साथ ही बीसीसीआई ने पांच सदस्यीय समिति के लिए आवेदन भी मंगवाए थे। अब इसी कड़ी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसने बोर्ड के अधिकारियों को सकते में डाल दिया। बीसीसीआई के अधिकारियों ने जब राष्ट्रीय चयन समिति के उम्मीदवारों के बायो डाटा चेक करने के लिये 'मेल बॉक्स' खोला तो वे सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और वीरेंद्र सहवाग के नाम के आवेदन देखकर हैरान रह गए। इतना ही नहीं इस पद के लिए पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक ने भी अपनी उम्मीदवारी पेश की हुई थी। हालांकि, यह भी स्पैम मेल ही था। ये सभी बायो डाटा कुछ फर्जी लोगों ने स्पैम ईमेल आईडी से किए थे, जिनका इरादा बीसीसीआई के मजे लेने का था। बीसीसीआई को पांच सदस्यीय सेलेक्शन कमेटी के लिये 600 से ज्यादा ईमेल आवेदन मिले हैं। इसमें से कुछ फर्जी आईडी से मिले हैं। ये सभी तेंदुलकर, धोनी, सहवाग और इंजमाम के नाम से भेजे गए हैं। बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा- करीब 600 आवेदन हमें मिले हैं। फर्जी आईडी से धोनी, सहवाग और तेंदुलकर के मेल भी मिले। फर्जी लोग ऐसा करके बीसीसीआई का समय बर्बाद कर रहे हैं। अब क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी चयनकर्ताओं के पद के लिए 10 नामों की छंटनी करेगी। इसके बाद अंतिम पांच का चयन किया जाएगा। सूत्र ने बताया कि जल्द ही इस प्रक्रिया को समाप्त किया जाएगा। बीसीसीआई ने पिछले महीने टी20 विश्व कप में भारतीय टीम के सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद चेतन शर्मा की अगुआई वाले चयन पैनल को बर्खास्त कर दिया था। हालांकि, जब तक उनकी जगह उम्मीदवारों का चयन नहीं किया जाता है, यह पैनल काम करता रहेगा।