News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
2016-19 के बीच भारत के 127 शतक, पिछले 3 सालों में सिर्फ 28 खेलपथ संवाद नई दिल्ली। भारतीय टीम इन दिनों बांग्लादेश दौरे पर हैं। पांच मैचों (3 वनडे, 2 टेस्ट) वाले इस दौरे पर भारत की ओर से 4 बल्लेबाज शतक जमा चुके हैं। हालांकि, पिछले आंकड़ों पर नजर डालें तो शतक जमाने के मामले में भारतीय बल्लेबाज बाकी दुनिया से पिछड़ते नजर आ रहे हैं। साल 2022 में भारतीय बल्लेबाजों ने 70 मैचों में 15 शतक लगाए हैं, जो कि इंग्लैंड (27), न्यूजीलैंड (19), पाकिस्तान (18) और ऑस्ट्रेलिया (17)से कम है। इस साल लगे 15 शतकों में से 7 शतक सितंबर के बाद आए हैं। इस दौरान कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप टी20 में शतक लगाकर 3 साल के शतकों के सूखे को खत्म किया। तब से भारत की ओर से लगे 7 शतकों में 2 कोहली के हैं। यानि कोहली के फॉर्म और भारतीय बल्लेबाजों के शतकों की संख्या में सीधा कनेक्शन है। साल 2016 से लेकर 2019 का समय कोहली के इंटरनेशनल करियर का पीक माना जाता है, जब उन्होंने 71 की औसत से रन बनाए। इस दौरान भारतीय टीम की ओर से 204 मैचों में सर्वाधिक 127 शतक लगे। यानी हर 1.6 मैच के बाद एक शतक। इनमें से 36 शतक अकेले कोहली के थे। हालांकि, साल 2020 की शुरुआत से ये आंकड़ा बदल गया। कोहली का बल्लेबाजी औसत 35 तक गिरा। इसका असर भारतीय टीम की बैटिंग फॉर्म पर दिखा। तब से भारत ने 130 मैचों में मात्र 27 शतक लगाए हैं, यानी करीब हर 4.6 मैच के बाद एक शतक लग रहा है। विराट के पीक के दौरान दुनिया में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली भारतीय टीम उनके खराब दौर में शतक लगाने के मामले में इंग्लैंड, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से पिछड़ते हुए 5वें नंबर पर पहुंच गई। इस साल के सितंबर महीने तक तो टीम श्रीलंका और बांग्लादेश से भी पीछे थी और लगभग हर 5वें मैच में एक शतक जमा रही थी। एशिया कप में कोहली के फॉर्म में आने के बाद से हालत सुधरे हैं और अब टीम 3.8वें मैच में शतक लगा रही है। भारतीय टीम पिछले दो सालों में इंटरनेशनल क्रिकेट में 8 कप्तान आजमा चुकी है। हालांकि, इस दौरान कोई भी कप्तान शतकीय पारी नहीं खेल पाया है। कप्तान के रूप में भारत की ओर से आखिरी शतक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कप्तानी कर रहे अजिंक्य रहाणे ने 26 दिसंबर 2020 को मेलबर्न में हुए टेस्ट में लगाया था।