News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
सीरीज 4-1 से जीती, ग्राहम की हैटट्रिक ऑलराउंडर ऐश्ली गार्डनर रहीं प्लेयर ऑफ द सीरीज खेलपथ संवाद मुम्बई। विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने भारतीय महिला टीम को पांचवे और आखिरी टी-20 मैच में 54 रन की करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पांच टी20 मैचों की सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने 4 विकेट पर 196 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा बनाया। इसके जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में 142 रन पर ऑल आउट हो गई। दीप्ति शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकीं। पांचवें मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया एक समय 67 रन पर चार विकेट खो चुका था, लेकिन गार्डनर और हैरिस ने कमाल की पारी खेली और उन्होंने 196 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। गार्डरन ने 32 गेंद पर नाबाद 66 रन की पारी खेली वहीं, ग्रेस हैरिस ने 35 गेंद पर नाबाद 64 रन बनाए। भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 7 गेंदबाजों से गेंदबाजी करवाई। देविका वैद्य, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, अंजली सरवानी को एक-एक विकेट मिले। 197 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। ओपनर स्मृति मांधना और शेफाली कुछ खास नहीं कर सकी और जल्दी ही अपना विकेट गंवा दिया। जेमिमा की जगह टीम में शामिल हरलीन देओल ने 16 गेंद पर 24 रन की तेज पारी खेली। कप्तान हरमनप्रीत भी कुछ खास नहीं कर सकीं और 12 रन बनाकर सदरलैंड का शिकार बनीं। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने समय-समय पर भारतीय बल्लेबाजों को आउट किया। जिससे भारत इस मैच में वापसी ही नहीं कर पाया। अंत में दीप्ति शर्मा ने अर्धशतक लगाकर एक प्रयास जरूर किया, लेकिन वह काफी नहीं था। दीप्ति ने 34 गेंद पर 53 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाज हेदर ग्रैम ने हैटट्रिक लगाते हुए कुल 4 विकेट झटके वहीं, ऑलराउंडर ऐश्ली गार्डनर ने 2 विकेट और तालिया मैक्ग्रा, ऐनाबेल सदरलैंड को एक-एक विकेट मिला। गार्डनर को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया है। अलिसा हीली के चोटिल होने पर तालिया मैक्ग्रा ने ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी की।