News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
पुनेरी पलटन को 33-29 से चटायी धूल खेलपथ संवाद मुम्बई। जयपुर पिंक पैंथर्स ने प्रो कबड्डी लीग 2022 के फाइनल मुकाबले में पुनेरी पलटन को हराकर दूसरी बार खिताब अपने नाम किया। शनिवार को मुंम्बई के डोम-एनएससीआई एसवीपी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पिंक पैंथर्स ने पुनेरी को 33-29 के अंतर से मात दी। पहली बार फाइनल में पहुंची पुनेरी पलटन के लिए असलम इनामदार और मोहित गोयत की हिट जोड़ी रेडिंग के लिए मौजूद नहीं थी, जिसका खामियाजा उन्हें हार से उठाना पड़ा। फाइनल मुकाबले की शुरुआत बेहद रोमांचक रही और पल्टन ने चार मिनट में 3-1 की बढ़त बना ली. जिसके बाद डिफेंस ने पहली सफलता हासिल करते हुए जयपुर को 3-3 से बराबरी दिला दी. वहीं जयपुर के अजीत कुमार ने आते ही मल्टी प्वाइंट रेड किए और मैच में थोड़ी तेजी आई. हाफ टाइम होने तक जयपुर 14-12 से आगे हो चुकी थी. दोनों ही टीमों की डिफेंस ने शानदार काम किया, जिसमें पुनेरी ने 7 और जयपुर ने 6 टैकल प्वाइंट हासिल किए. रेडिंग में जयपुर ज्यादा बेहतर रहे जिन्होंने 7 रेड प्वाइंट लिए और पुनेरी को रेडिंग में केवल 3 ही प्वाइंट मिले. नबीबख्श ने पुनेरी के लिए 3 टैकल और एक रेड प्वाइंट लिया था. दूसरे हाफ की शुरुआत में ही पुनेरी ऑल आउट हुई और जयपुर 18-13 प्वाइंट से आगे हो गई. हालांकि, इसके बाद पुनेरी के आकाश शिंदे ने दो प्वाइंट की रेड करके स्कोर के अंतर को कम कर दिया. जयपुर के कप्तान सुनील कुमार खतरनाक अंदाज में लग रहे थे और लगातार एडवांस टैकल किए जा रहे थे. पुनेरी का डिफेंस भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा था, लेकिन रेगुलर रेडर्स की गैरमौजूदगी उन्हें लगातार परेशान कर रही थी. अंतिम चार मिनट में जयपुर 7 प्वाइंट से आगे थी और पुनेरी के पास केवल दो ही खिलाड़ी बचे हुए थे. पुनेरी ने फिर सुपर टैकल करते हुए अंतर को कम करके पांच प्वाइंट का कर दिया. पुनेरी पलटन आखिरी मिनट में रेड में फिर से दो प्वाइंट लिए और अंतर को कम करके तीन प्वाइंट का कर दिया था. लगभग 40 सेकेंड का समय बचा होने तक जयपुर तीन प्वाइंट से आगे बनी हुई थी. जयपुर ने अपनी 3 प्वाइंट की इस बढ़त को अच्छे से डिफेंस किया और दूसरी बार प्रो कबड्डी लीग का खिताब अपने नाम किया.