News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
बॉक्सर के पति ओनलेर करोंग ने उठाए सवाल तो हुआ विवाद खेलपथ संवाद इम्फाल। मणिपुर ओलंपिक पार्क में लगी दिग्गज बॉक्सर एमसी मैरीकॉम की एक प्रतिमा को लेकर नया विवाद शुरू हो गया है। मैरीकॉम के साथ-साथ 19 ओलंपियन की प्रतिमा इम्फाल में लगाई गई थी। भारत की रिकॉर्डधारी बॉक्सर की प्रतिमा को लेकर उनके पति ओनलेर करोंग ने विवाद खड़ा कर दिया है। ओनलेर करोंग का कहना है कि उनकी पत्नी इससे खुश नहीं है। एक स्थानीय समाचार पत्र को दिए इंटरव्यू में ओनलेर करोंग में दावा किया कि पार्क में लगाई गई प्रतिमा छह बार की महिला मुक्केबाजी विश्व चैंपियन और 2012 लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता मैरीकॉम जैसी नजर नहीं आती। इस विवाद को लेकर मैरीकॉम के भाई जिम्मी कॉम ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय ने उन्हें आश्वासन दिया है कि पार्क के उद्घाटन से पहले प्रतिमा को बदल दिया जाएगा। अभी पार्क के उद्घाटन की तारीख तय नहीं हुई है। जिम्मी कॉम ने कहा, ''यह ओनलेर का निजी नजरिया है। हमें इस बात की चिंता है कि ओनलेर के बयान का गलत अर्थ निकाला जा सकता है क्योंकि हमारे राज्य के खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए प्रतिमाओं को लगाया गया है।'' मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने दो दिन पहले अपने आधिकारिक फेसबुक पेज कहा था कि पार्क उद्घाटन के लिए पूरी तरह तैयार है। एन. बिरेन सिंह ने यह भी लिखा कि हर कोई अब हमारे महान ओलम्पियन की प्रतिमाओं को देख सकता है जो हमारे राष्ट्र का गौरव हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा था कि मणिपुर के हमारे ओलंपियनों के सम्मान में मणिपुर ओलंपियन पार्क का निर्माण किया गया था। यह सिर्फ पर्यटन स्थल नहीं है बल्कि इससे युवाओं को प्रेरणा भी मिलेगी।