News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
आसमान तक गूंजता रहा ‘मेस्सी मेस्सी’ का शोर ब्यूनस आयर्स। सड़कों पर चारों तरफ अर्जेंटीना के झंडे, नीली जर्सी में लोगों का झुंड और आसमान तक गूंजता ‘मेस्सी मेस्सी’ का शोर। कतर में फुटबॉल विश्व कप सेमीफाइनल में अर्जेंटीना की क्रोएशिया पर 3-0 से जीत के बाद देश के लगभग हर शहर में यह नजारा देखने को मिला। फुटबॉल का दीवाना देश कभी न खत्म होने वाले जश्न में डूब गया। राजधानी ब्यूनस आयर्स में मैच खत्म होते ही लोग सड़कों पर उमड़ पड़े। मैच शुरू होने से पहले पूरा शहर मानों थम गया था। चिलचिलाती गर्मी की दोपहर में कैफे, रेस्त्रां और सार्वजनिक स्थानों पर लगी बड़ी स्क्रीनों के सामने लोग नजरें गड़ाये खड़े थे।