News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
बंगलादेश के विरुद्ध भारत ने पहले दिन बनाए छह विकेट पर 278 रन चटगांव। भारत और बंगलादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन चेतेश्वर पुजारा जहां नर्वस नाइंटी का शिकार हो गए वहीं श्रेयस अय्यर ने नाबाद 82 रनों की पारी खेली। पहले दिन का खेल समाप्त होने पर भारत ने छह विकेट पर 278 रन बनाए। पहले दिन के अंतिम ओवर में अक्षर पटेल 14 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत तो ठीक रही लेकिन उसके बाद जल्दी-जल्दी 3 विकेट गिरने से हालत खस्ता हो गई। विराट को सिर्फ एक रन ही बना सके। ऋषभ पंत की आक्रामक पारी के साथ चेतेश्वर पुजारा की संयमित बल्लेबाजी से भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के शुरुआती दिन बुधवार को यहां चाय के बाद 4 विकेट पर 250 रन बनाकर अच्छी वापसी की। इससे पहले भारतीय टीम दिन के शुरुआती सत्र में 20 ओवर में 48 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी लेकिन इसके बाद पंत ने 45 गेंद की पारी में छह चौके और दो छक्के जड़कर 46 रन बनाये। दूसरे छोर से उन्हें पुजारा का अच्छा साथ मिला और दोनों ने बड़ी साझेदारी कर मैच में भारत की वापसी करायी। दिन के दूसरे सत्र में पंत के आउट होने के बाद पुजारा को श्रेयस अय्यर का अच्छा साथ मिला। दोनों ने अटूट साझेदारी कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। स्पिनरों की मददगार विकेट पर दोनों टीमें दो तेज गेंदबाजों और तीन स्पिनरों के साथ उतरी हैं। केएल राहुल की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन शुरुआती विकेट जल्दी गंवा दिये। कप्तान राहुल (22), शुभमन गिल (20) और विराट कोहली (1) सस्ते में आउट हो गए। लेग स्पिनर तैजुल इस्लाम ने गिल, कोहली और पुजारा को पवेलियन भेजा। गिल एक खराब स्वीप शॉट पर अपना विकेट गंवा बैठे जबकि राहुल ने गैर जिम्मेदाराना शॉट खेला। कोहली को तैजुल ने बेहद खूबसूरत गेंद पर पगबाधा आउट किया। भारत ने रिव्यू भी लिया लेकिन फैसला गेंदबाज के पक्ष में रहा।