News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
बैंकॉक रेपिड शतरंज में जीता रजत पदक मुंबई। भारत के आठ साल के आर्यवीर पिट्टी ने बैंकॉक रेपिड शतरंज चैम्पियनशिप में अंडर-आठ वर्ग में रजत पदक जीता। आर्यवीर ने रविवार को प्रासर्नमित प्लाजा सुखुमवित में संभावित छह में से चार अंक जुटाए। थाईलैंड के सुथिपोनपेइसार्न प्रोदपिच ने पांच अंक के साथ खिताब अपने नाम किया। आर्यवीर की मां नीशा छाबरिया ने कहा,‘हमें इस जीत पर गर्व है और वह इस चैम्पियनशिप में काफी अच्छा खेला और भविष्य में और अधिक जीत दर्ज करने पर नजरें हैं।’ आर्यवीर एसएमसीए का छात्र है और कोच दुर्गा नागेश गुटुला के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग करता है। वह अभी नयी दिल्ली में होने वाले अंतरराष्ट्रीय रेटिंग शतरंज टूर्नामेंट के लिए तैयारी कर रहा है।