News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
सीरीज हार चुके भारत ने बांग्लादेश को 227 रन से रौंदा चटगांव। सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (210) की रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजों के दबदबे वाले प्रदर्शन से भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला के आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश को रिकॉर्ड 227 रन से रौंद कर सांत्वना भरी जीत दर्ज की। शृंखला के शुरुआती दोनों मैचों में हार का सामना करने वाली भारतीय टीम ने ईशान और विराट कोहली (113) की दूसरे विकेट के लिए 190 गेंद में 290 रन की साझेदारी के दम पर आठ विकेट पर 409 रन बनाने के बाद बांग्लादेश को 34 ओवर में 182 रन पर आउट कर दिया। एकदिवसीय में यह भारत का चौथा सबसे बड़ा स्कोर है। हालांकि, किशन और कोहली के आउट होने के बाद लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे और टीम आखिरी 10 ओवर में सिर्फ 70 रन ही बना सकी। कोहली ने लगभग 40 महीने के बाद एकदिवसीय मैच में शतक जड़ा। चोटिल कप्तान रोहित शर्मा की जगह टीम में शामिल किए गये ईशान ने 131 गेंद में 210 रन की आक्रामक पारी खेली। उन्होंने 24 चौके और 10 छक्के जड़े। झारखंड का यह बल्लेबाज वनडे में दोहरा शतक लगाने वाला भारत का चौथा और कुल सातवां बल्लेबाज है।विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा 43, जबकि कप्तान लिटन दास ने 29 रन का योगदान दिया।भारतीय गेंदबाजों में शार्दुल ठाकुर ने तीन, जबकि अक्षर पटेल और उमरान मलिक ने दो-दो विकेट लिये। कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और वॉशिंगटन सुंदर को एक-एक सफलता मिली। सबसे तेज 200, गेल को पछाड़ा ईशान ने 126 गेंद में दोहरा शतक पूरा किया। यह इस प्रारूप का सबसे तेज दोहरा शतक है। इससे पहले यह रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था। उन्होंने 2015 विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ 138 गेंद में दोहरा शतक पूरा किया था। ईशान इस प्रारूप में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज भी बन गये । उन्होंने 24 साल और 145 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की। इससे पहले यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम था, जिन्होंने 26 साल और 186 दिन की उम्र में अपना पहला दोहरा शतक (2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) लगाया था। ईशान ने 85 गेंद में पहला वनडे शतक लगाने के बाद टी20 अंदाज में बल्लेबाजी की और चौके-छक्के की बौछार कर दी। उन्होंने 156 रन चौके-छक्कों से बनाये। वह पहले एकदिवसीय शतक को दोहरा शतक में बदलने वाले इकलौते बल्लेबाज बन गये हैं।