News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
कॉमनवेल्थ क्लासिक बेंच प्रेस चैम्पियनशिप खेलपथ संवाद चंडीगढ़। न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में खेली जा रही कॉमनवेल्थ क्लासिक बेंच प्रेस चैम्पियनशिप 2022 में केंद्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली की निदेशक डॉ. डिम्पल कसाना ने एक-दो नहीं बल्कि चार गोल्ड मेडल जीतकर भारत को गौरवान्वित किया है। 27 नवम्बर को शुरू हुई इस चैम्पियनशिप का समापन 4 दिसम्बर को होगा। डॉक्टर डिम्पल ने 63 किलोग्राम ओपन बेंच प्रेस वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया। चैम्पियनशिप में दुनिया भर के 16 देशों के एथलीटों ने भाग लिया। टेलीफोन पर बातचीत में डिम्पल कसाना ने बताया कि उन्हें इंडियन पॉवरलिफ्टिंग फेडरेशन द्वारा अंडर 63 किलोग्राम भार वर्ग में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया था। उन्होंने कहा कि मैं देश के लिए प्रत्येक स्पर्धा में चार स्वर्ण पदक जीतकर खुद को धन्य महसूस कर रही हूं।