News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
कहा- टीम के हर गोल पर टॉपलेस फोटो शेयर करूंगी नई दिल्ली। फीफा विश्व कप 2022 में ब्राजील की टीम शानदार लय में है। अपने शुरुआती दो मैच जीतकर यह टीम ग्रुप जी की अंक तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है। तीसरा ग्रुप मैच खेलने से पहले ही ब्राजील ने अंतिम-16 में अपनी जगह पक्की कर ली है। ब्राजील के लिए नेमार की चोट चिंता का सबब है, लेकिन नेमार के बिना भी यह टीम शानदार खेल दिखा रही है। विश्व कप इतिहास की सबसे सफल टीम ब्राजील एक बार फिर चैम्पियन बनने की राह पर है और इस टीम के फैंस काफी उत्साहित हैं। ब्राजील की मॉडल डियाने तमजोनी भी इनमें से एक हैं। डियाने ने कहा है कि अब वह ब्राजील की टीम के हर गोल पर अपनी एक टॉपलेस फोटो शेयर करेंगी। वह अपनी टॉपलेस फोटो फॉलोअर्स के एक ग्रुप में शेयर करेंगी, जो पूरी तरह से सुरक्षित है। 24 साल की डियाने तमजोनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव और लोकप्रिय हैं। इंस्टाग्राम पर उनके हजारों फॉलोअर्स हैं। इंस्टाग्राम पर वह अक्सर अपनी खूबसूरत और हॉट फोटो शेयर करती हैं। डियाने तमजोनी ने बताया कि ब्राजील के पिछले मैच में भी उन्होंने अपने फैंस को यह तोहफा दिया था। वह अपनी टीम के लिए लकी साबित हो सकती हैं और ब्राजील की टीम एक बार फिर विश्व कप जीत सकती है। ग्रुप जी में ब्राजील का तीसरा मैच कैमरून से है। यह मुकाबला जीतकर ब्राजील की टीम अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहकर अंतिम-16 में पहुंचेगी। उम्मीद की जा रही है कि इस टीम के स्टार खिलाड़ी नेमार अंतिम-16 राउंड के मैच शुरू होने तक फिट हो जाएंगे। ब्राजील की टीम पांच बार फीफा विश्व कप जीत चुकी है और इस बार यह टीम छठी बार चैंपियन बनने के इरादे से उतरी है। ब्राजील की टीम में स्टार खिलाड़ियों की भरमार है और यह टीम किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं हैं।