News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
एक्ट्रेस ने कहा शोएब मलिक मेरा सिर्फ दोस्त है कराची। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक और भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा के तलाक की अटकलें तेज हैं। कई दिनों से दोनों के बीच तनाव की खबरें आ रही हैं। इसी बीच सानिया और शोएब के रिश्ते में तल्खी आने की वजह पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयशा उमर को बताया गया। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि शोएब मलिक और आयशा उमर के बीच कथित अफेयर है। लोग आयशा पर शोएब और सानिया की शादी को तबाह करने का आरोप लगा रहे थे। लेकिन, इस तरह के तमाम आरोपों के बीच अब एक्ट्रेस ने अपनी तरफ से सफाई दी है। उन्होंने सानिया और शोएब से जुड़े मामले पर जवाब दिया है। आयशा ने शोएब को अपना अच्छा दोस्त बताते हुए, अफेयर की खबरों से साफ इनकार कर दिया है। बता दें कि सानिया और शोएब के तलाक की खबरों के बीच आयशा को जमकर ट्रोल किया जा रहा था। शुरुआत में तो वो चुप रहीं, लेकिन मामला बढ़ता देख आयशा ने आखिर इस मामले पर जवाब दिया और शोएब को अपना अच्छा दोस्त बताया।