News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
दो मैच के बाद ही विश्व कप से बाहर हुई मेजबान टीम दोहा। फुटबॉल विश्व कप के छठे दिन शुक्रवार (25 नवम्बर) को मेजबान कतर को सेनेगल ने 3-1 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही उसने ग्रुप-ए में अपना खाता खोला। दूसरी ओर, मेजबान कतर की यह लगातार दूसरी हार है। उसे पहले मैच में इक्वाडोर ने हराया था। कतर लगातार दो हार के बाद विश्व कप से बाहर हो गया। नीदरलैंड और इक्वाडोर के बीच मैच के ड्रॉ होने के बाद उसकी उम्मीदें समाप्त हो गईं। अब उसे नीदरलैंड के खिलाफ एक मैच खेलना है। उस मैच को जीतने के बावजूद उसके तीन अंक ही होंगे। मेजबान कतर को सेनेगल ने 3-1 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही उसने ग्रुप-ए में अपना खाता खोला। कतर के लिए इस मैच में एक ही बात अच्छी हुई कि इसके लिए मोहम्मद मुंटारी ने पहला गोल किया। उसके लिए विश्व कप इतिहास में यह पहला गोल है। कतर ने पिछले मैच के मुकाबले इस बार अच्छा खेल दिखाया और खुद के लिए कई मौके बनाए। हालांकि, वह सेनेगल के अनुभव के सामने नहीं टिक पाया। मेजबान कतर की यह लगातार दूसरी हार है। उसे पहले मैच में इक्वाडोर ने हराया था। कतर लगातार दो हार के बाद विश्व कप से बाहर हो गया। नीदरलैंड और इक्वाडोर के बीच मैच के ड्रॉ होने के बाद उसकी उम्मीदें समाप्त हो गईं। अब उसे सेनेगल के खिलाफ एक मैच खेलना है। उस मैच को जीतने के बावजूद उसके तीन अंक ही होंगे। कतर दो ही मैच के बाद विश्व कप से बाहर होने वाला पहला मेजबान देश है। 2010 में दक्षिण अफ्रीका के बाद पहले ही दौर में बाहर होने वाला कतर दूसरा मेजबान देश होगा। विश्वकप में लगातार पहले दो मैच हारने वाली कतर पहली टीम बन गई।