News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
खुली जीप में ढोल-नगाड़ों की धुन के साथ घुमाया जूनियर नेशनल कबड्डी टीम में हरियाणा टीम बनी उप-विजेता खेलपथ संवाद कलायत। हाल ही उत्तराखंड के हरिद्वार में आयोजित जूनियर नेशनल कबड्डी चैम्पियनशिप में हरियाणा को दूसरा स्थान दिलाने वाले टीम के कप्तान उमेश पंवार का कलायत पहुंचने पर विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक तथा धार्मिक संगठनों के साथ बिरादरी के सैकड़ों युवाओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। संगम होटल से युवाओं का काफिला ओपन जीप में सवार उमेश पंवार को लेकर डीजे की धुन पर ढोल नगाड़े, पटाखे व गुलाल उड़ाते हुए शहर की अलग-अलग गलियों से होते हुए वार्ड 9 स्थित बैरागी चौपाल पहुंचे। नगरवासियों के गर्मजोशी से किए स्वागत से कबड्डी कप्तान गदगद नजर आए। उमेश पंवार ने बताया कि 17 नवम्बर से 20 नवम्बर तक हरिद्वार में आयोजित जूनियर नेशनल कबड्डी चैम्पियनशिप में देश की कुल 29 टीमों ने हिस्सा लिया था। सेमीफाइनल मुकाबला गुजरात की टीम तथा फाइनल मुकाबला राजस्थान की टीम के साथ हुआ। कड़े मुकाबले के बीच चैम्पियनशिप में हरियाणा की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। युवाओं को खेलों के प्रति उत्साहित करने के लिए कप्तान उमेश पंवार ने सरकार से कलायत में खेल स्टेडियम बनाए जाने की मांग की है। उन्होंने अपनी कामयाबी का श्रेय विधवा मां संतोष देवी व कोच दिलबाग सिंह के अलावा नगर के सहयोगी साथियों को दिया।