News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय ए टीम की घोषणा देहरादून। बांग्लादेश दौरे के लिए इंडियन क्रिकेट ए टीम की घोषणा कर दी गई है। उत्तराखंड के लिए इससे जुड़ी बड़ी खुशखबरी है। देहरादून के अभिमन्यु ईश्वरन को ए टीम का कप्तान बनाया गया। अभिमन्यु ईश्वरन को कप्तान की जिम्मेदारी मिलने की खबर मिलते ही पूरे राज्य में उत्साह की लहर है। देहरादून के अभिमन्यु ईश्वरन ने अपने खेल से न सिर्फ टीम में जगह बनाई थी बल्कि आज वह इस टीम को लीड करने जा रहे हैं। उनकी इस उपलब्धि पर प्रदेश भर के लोग उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बुधवार को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अपडेटेड स्क्वाड का एलान किया। अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने 4 दिसंबर से बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज से यश दयाल और रवींद्र जडेजा को बाहर कर दिया। इनकी जगह तेज गेंदबाज कुलदीप सेन और हरफनमौला शाहबाज अहमद को दी गई है। इसी के साथ चयनकर्ताओं ने बांग्लादेश ए के खिलाफ चार दिवसीय दो मैचों के लिए भारत की ए टीम का भी चयन किया है। अभिमन्यु ईश्वरन को टीम का कप्तान बनाया गया है। जबकि सरफराज खान को भी जगह दी गई है। अब अभिमन्यु ईश्वरन की कप्तानी पर भी हर किसी की नजर रहेगी। उत्तराखंड में क्रिकेट प्रेमियों का कहना है कि अभिमन्यु ने अपने खेल से जिस तरह टीम में जगह बनाई वह हर जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे।