News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
20 देश लेंगे हिस्सा, पांच ग्रुप में बांटा जाएगा नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन यूएसए और वेस्टइंडीज में संयुक्त रूप से किया जाएगा, लेकिन अगली बार इसका स्वरूप बदला-बदला सा नजर आएगा और क्रिकेट फैंस के लिए मनोरंजन का डोज भी ज्यादा होगा। अगले वर्ल्ड कप में 20 देश हिस्सा लेंगे जिन्हें पांच ग्रुप में बांटा जाएगा और हरेक ग्रुप में 4 टीमें होंगी। पहले दौर का मैच खत्म होने के बाद सुपर आठ के मुकाबले खेले जाएंगे यानी हर ग्रुप की टॉप दो टीमें सुपर आठ में पहुंचेंगी और फिर इनमें से चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी और फिर दो टीमें फाइनल में जाएंगी। इससे पहले यानी 2021 और 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में पहले दौर के बाद सुपर 12 स्टेज के मुकाबले खेले गए थे, लेकिन इस बार ज्यादा टीम होने की वजह से ऐसी व्यवस्था की जाएगी। अगले टी20 वर्ल्ड कप के लिए पहले ही 12 टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं। अगली बार इस टूर्नामेंट का आयोजन वेस्टइंडीज और यूएसए में किया जाएगा ऐसे में होस्ट देश होने के नाते ये टीमें भी उन 12 टीमों में शामिल हैं जो इसके लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप 2022 की विजेता टीम इंग्लैंड और उप-विजेता टीम पाकिस्तान भी अगले सीजन के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं साथ ही आईसीसी रैंकिंग की टाप 8 टीमें भी अगले वर्ल्ड कप के टाप 12 टीमों में शामिल हो चुकी हैं। आईसीसी ने एक प्रेस रिलीज में इस नई व्यवस्था का ऐलान किया और इसमें कहा गया कि दक्षिण अफ्रीका की टीम रैंकिंग में टाप 8 में थी और वो टाप 12 में पहुंच गई, लेकिन जिम्बाब्वे रैंकिंग में टाप 8 में नहीं था इसकी वजह से उसे क्वालीफाई करने के लिए पहले दौर के मुकाबले खेलने होंगे। इस बार अफ्रीका, एशिया और यूरोप के लिए दो क्वालिफिकेशन स्पाट होंगे वहीं अमेरिका और ईस्ट-एशिया पैसिफिक रीजन के लिए एक-एक स्थान होगा।