News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने फुटबॉल खेलकर किया टाइमपास दूसरा टी-20 मुकाबला 20 नवम्बर को होगा वेलिंगटन। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम पहला मुकाबला खेलने उतरी थी। दोनों टीमों के खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में फुटबॉल खेलकर टाइमपास करते नजर आए। अब दूसरा टी-20 20 नवंबर को माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार यह मैच दोपहर 12 बजे शुरू होना था, लेकिन वेलिंग्टन में लगातार बारिश आ रही थी। बारिश नहीं रुकी ऐसे में करीब डेढ़-पौने दो घंटे इंतजार करने के बाद मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया। भारतीय सिलेक्टर्स ने इस दौरे में युवाओं पर दांव खेला है। टीम की कमान हार्दिक पंड्या के पास है। उनके सामने न्यूजीलैंड को उसके घर में हराने की चुनौती है। पिछली बार उन्हें आयरलैंड दौरे में टीम का कप्तान बनाया गया था। जहां से वे जीत कर लौटे थे। इस बार सामना केन विलियमसन की कप्तानी वाली टीम से है। मुकाबला रद्द होने से सूर्यकुमार अब शायद एक साल में सबसे अधिक टी-20 रन नहीं बना पाएंगे। एक साल में सबसे अधिक टी-20 रन बनाने का रिकॉर्ड (1326 रन) पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के नाम है। सूर्यकुमार यादव यदि 287 रन इस साल बना लेते हैं तो यह रिकॉर्ड उनके नाम हो जाएगा। इस साल टी-20 में सूर्या ने सबसे अधिक 1040 रन बनाए हैं। इस सीरीज के लिए सिलेक्टर्स ने युवाओं पर भरोसा जताया है। न्यूजीलैंड दौरे में भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या बतौर सीनियर भेजे गए हैं। टीम के अधिकतर खिलाड़ी नए और अनुभवहीन हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि सिलेक्टर्स भविष्य की टीम खोज रहे हैं। जो टीम इंडिया को आईसीसी ट्रॉफी दिला सकें। याद दिलाते चलें कि टीम इंडिया को अगले साल वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी भी करनी है। ऐसे में सिलेक्टर्स की नजरें उस मेगा टूर्नामेंट की तैयारी पर भी होंगी।