News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
शुभमन गिल और इशान किशन निडर होकर बल्लेबाजी करेंगे वेलिंगटन। कार्यवाहक मुख्य कोच वीवीएस लक्ष्मण ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत टी20 विशेषज्ञों को टीम में शामिल करने पर ध्यान देगा। न्यूजीलैंड दौरे से पहले मीडिया से बात करते हुए लक्ष्मण ने कहा कि टी20 क्रिकेट में बहुआयामी खिलाड़ियों की जरूरत है। राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख ने शुक्रवार को होने वाले पहले टी20 से पूर्व कहा, ‘सफेद गेंद के क्रिकेट में आपको विशेषज्ञ खिलाड़ियों की आवश्यकता होती है और भविष्य में टी20 क्रिकेट में आप बहुत अधिक टी20 विशेषज्ञ खिलाड़ियों को देखेंगे। टी20 क्रिकेट ने वर्षों से हमें दिखाया है कि आपको बहुआयामी क्रिकेटरों की आवश्यकता है।' उन्होंने कहा, ‘हमारे पास ऐसे गेंदबाज हैं जो बल्लेबाजी कर सकते हैं और ऐसे बल्लेबाज हैं जो गेंदबाजी कर सकते हैं। बल्लेबाजी करने वाले गेंदबाजों की अधिक संख्या से टीम को गहराई मिलती है और बल्लेबाज क्रीज पर स्वतंत्र होकर खेल सकते हैं।' लक्ष्मण ने कहा, मुझे लगता है कि यह समय की जरूरत है और अधिक से अधिक टीमें अपनी चयन प्रक्रिया में इसे शामिल करेंगी और बहुआयामी खिलाड़ियों की पहचान करेंगी। लक्ष्मण ने हार्दिक पंड्या की जमकर तारीफ की। उहोंने कहा, ‘वह शानदार नेतृत्वकर्ता है। उसने अपनी कप्तानी के पहले साल में गुजरात टाइटन्स के लिए जो किया, आईपीएल जीतना कोई छोटी उपलब्धि नहीं है और मैंने उसके साथ आयरलैंड सीरीज से समय बिताया है। वह न केवल रणनीति बनाने में अच्छा है बल्कि वह बहुत शांत भी है और जब आप उच्चतम स्तर पर खेलते हैं तो यह बहुत महत्वपूर्ण होता है।' लक्ष्मण को उम्मीद है कि शुभमन गिल और इशान किशन सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में निडर होकर बल्लेबाजी करेंगे। उन्होंने कहा, ‘हमारे पास ऐसा शीर्ष क्रम है जो निडर होकर बल्लेबाजी करने की क्षमता रखता है। मेरा शीर्ष क्रम को संदेश है कि निडर होकर बल्लेबाजी करें। हमारे पास राहुल, रोहित और विराट नहीं हैं, लेकिन जो यहां हैं वे भी काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं। लक्ष्मण ने यह भी कहा कि सीरीज में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है, क्योंकि भारत का लक्ष्य बीच के ओवरों में विकेट लेना है। भारत ने 2013 से कोई बड़ा खिताब नहीं जीता है, लेकिन लक्ष्मण को लगता है कि टीम के पास ऐसे युवा खिलाड़ी हैं जो उच्चतम स्तर के लिए तैयार हैं। इससे सभी प्रारूप में खेलने वाले खिलाड़ियों को व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कार्यकम के बीच जरूरत पड़ने पर आराम देने का मौका मिलता है।